उत्तर प्रदेश से राजस्थान आए 3 दोस्त, लेकिन हो गया कांड और तीन में से दो की दर्दनाक मौत...एक तड़प रहा

Published : Dec 24, 2022, 01:50 PM IST
   उत्तर प्रदेश से राजस्थान आए 3 दोस्त, लेकिन हो गया कांड और तीन में से दो की दर्दनाक मौत...एक तड़प रहा

सार

राजस्थान के अलवर जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ, जिसमें बचपन के तीन दोस्तों में से दो की मौक पर ही मौत हो गई।  यह तीनों उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में  राजस्थान आए थे। लेकिन भगवान को शायद और ही कुछ मंजूर था।

अलवर. राजस्थान में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। तीन युवकों को बेकाबू कार चालक ने रौंद दिया । तीन में से दो की जान चली गई और तीसरे की हालत बेहद ही गंभीर है। जिस कार ने तीनों को रौंदा उसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का एक पुलिसकर्मी होना बताया गया है। हादसे के बाद वह कार समेत फरार हो गया। यह पूरा धटनाक्रम देर रात राजस्थान के अलवर शहर का है। 

ऐसे तीनों दोस्तों को रौंद दिया गया
अलवर जिले मेंसिकंदरा मेगा हाइवे पर राजगढ़ कस्बे के नजदीक बीती रात कार ने तीनों को रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त थे और उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में राजस्थान आए थे। तीनों अलवर में ही ठेला लगाते थे और परिवार पालते थे। तीनों की ही माली हालत भी सही नहीं है।  अलवर पुलिस ने बताया कि इस हादसे में फिरोज, जावेद और कलीम को रौंद दिया गया। तीनो दोस्त हाइवे के नजदीक चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी रहे थे और पास ही घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान कार ने तीनों को रौंद दिया। फिरोज और जावेद की मौत हो गई, कलीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे आज सवेरे जयपुर रेफर कर दिया गया है। हालत बेहद गंभीर है। 

दो शादीशुदा...दोनों के बच्चे पापा-पापा कहकर बिलख रहे
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद कार चालक कुछ देर के लिए ठहरा था और कार से निकला भी था। बाद में वह कार में बैठकर निकल गया। परिवार का कहना है कि यूपी नंबर की इस कार में यूपी पुलिस का एक पुलिसकर्मी था और उसने शराब पी रखी थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिरोज शादीशुदा नहीं था और जावेद शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गंदे तरीके से तैयार हो रही थी फेमस मिठाई, बनाने का तरीका देख उल्टी कर देंगे आप-WATCH
दो कातिल, एक रिश्ता: बॉयफ्रेंड किलर और मास मर्डर दोषी की लव स्टोरी कैसे पहुंची 7 फेरों तक?