रक्षाबंधन के 11 दिन पहले राजस्थान के राखी कारोबारी की हत्या, घंटों सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ी रही लाश

राजस्थान के अलवर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां रक्षाबंधन के ठीक 11 दिन पहले राखी कारोबारी की हत्या बेरहमी से हत्या कर दी  गई। मृतक का शव कई घटों सड़क किनारे खून से सना पड़ा रहा...लेकिन किसी की नजर तक नहीं गई।

अलवर. राजस्थान में रक्षाबंधन के ठीक 11 दिन पहले राखी कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यापारी सुबह घर से निकला लेकिन दुकान भी नहीं पहुंचा जिसके बाद शाम को करीब 9 से 10 घंटे बाद उसका शव इलाके में ही सड़क किनारे खून से लथपथ मिला। जिसके पैर में गोलियां भी लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। 

खून से सना पड़ा था शव...पैर में लगी थीं 2 गोलियां
दरअसल. घटना राजस्थान के अलवर जिले की है। जहां राखी व्यापारी घनश्याम सैनी शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे अपनी स्कूटी लेकर ऑफिस के लिए निकला था। जो कई देर बाद भी दुकान नहीं पहुंचा। 1:00 बजे उसने अपने घर पर फोन किया तो बेटे की वाइफ ने फोन उठाया जिस पर व्यापारी ने कहा कि वह शाम को घर आएगा। परिवार वालों को व्यापारी की आखिरी आवाज एकदम डरी हुई सी लगी जिसमें मानो ऐसा लग रहा हो कि व्यापारी का किडनैप किया हुआ हो। ऐसे में तुरंत व्यापारी के बेटे अनिल ने 1:30 बजे थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी और मोबाइल ट्रेस किया तो शहर से 55 किलोमीटर दूर तिजारा के पास मिला। ऐसे में तिजारा में भी करीब 4 दर्जन से ज्यादा लोगों ने व्यापारी की तलाश शुरू कर दी। शाम करीब 7:30 बजे व्यापारी का शव तिजारा में ही मार्केट के पास सड़क किनारे खून से लथपथ मिला। जिसके पैर में भी 2 गोलियां लगी हुई थी। देर रात परिजन शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। एसपी तेजस्विनी गौतम भी मौके पर आई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में 3 टीमों का गठन किया है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

Latest Videos

सट्टा कारोबारी था मृतक
मृतक के घनश्याम सैनी सट्टे का बड़ा कारोबारी है। जो राजस्थान के अलावा हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में सट्टे का नेतृत्व फैला चुका है। ऐसे में संदेह है कि इसी के चलते व्यापारी की हत्या हो सकती है। हालांकि मृतक व्यापारी के परिजनों का कहना है कि घनश्याम का पैसों का किसी से लेकर कोई विवाद नहीं था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल