ओवरएज वालों को 2 साल एक्ट्रा...राजस्थान में सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News

Published : Jul 30, 2022, 05:50 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 06:07 PM IST
ओवरएज वालों को 2 साल एक्ट्रा...राजस्थान में सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए Good News

सार

कोरोना के कारण दो साल नुकसान होने के कारण राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जॉब में दो साल की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है। 

जयपुर. राजस्थान में सरकारी भर्तियों को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कोविड की वजह से दो साल तक सरकारी भर्तियां नहीं होने पर हजारों अभ्यर्थी ओवर एज हो गए थे। जिन्हें सरकार ने फिर भर्तियों में शामिल करना तय कर लिया है। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा में छूट  दो साल के लिए बढ़ा दी गई है। जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है। 

ये किया ट्वीट
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी भर्तियों में आयु सीमा में छूट की घोषणा कुछ देर पहले ही ट्वीट के माध्यम से की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 'कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षों की छूट दी जाएगी।'

 

 

लंबे समय से थी मांग, रीट सरीखी भर्तियों में हुआ नुकसान
कोविड काल में भर्तियां नहीं होने से प्रदेश के हजारों विद्यार्थी ओवर एज हो गए थे। जो कोविड काल के बाद भर्तियां शुरू होने के साथ ही आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे थे। लेकिन, छूट नहीं मिलने पर वे रीट और व्याख्याता भर्ती सहित कई भर्ती परीक्षाओं से वंचित हो गए। जिसके चलते उन अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब उन्हें उम्र में दो साल की छूट देने की घोषणा की है।

चुनावी साल में निकलेगी बंपर भर्तियां
प्रदेश में अगले साल ही चुनाव है। ऐसे में सरकार ने कई भर्तियों की घोषणा कर रखी है तो कई भर्तियों की घोषणाएं प्रस्तावित है। ऐसे में आयु सीमा को हाल में पार करने वाले हजारों अभ्यर्थियों का इसका फायदा मिल सकेगा। घोषित भर्तियों में कंप्यूटर अनुदेशक, स्कूल व्याख्याता, लाइब्रेरियन, प्रयोग शाला सहायक सहित शिक्षा व चिकित्सा विभाग की कई भर्तियां शामिल है।

यह भी पढ़े- कोटा में डॉक्टर के बेटे ने किया सुसाइड: लिखा-मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से था लेकिन सच्चा था, सॉरी पापा...

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज