फिजिक्स टीचर की शादी के 9 साल बाद बिगड़ी कैमिस्ट्री, पत्नी ने डंडे मार-मारकर बिगाड़ा भूगोल-CCTV में दिखा सबकुछ

Published : May 25, 2022, 10:47 AM ISTUpdated : May 25, 2022, 01:19 PM IST
फिजिक्स टीचर की शादी के 9 साल बाद बिगड़ी कैमिस्ट्री, पत्नी ने डंडे मार-मारकर बिगाड़ा भूगोल-CCTV में दिखा सबकुछ

सार

राजस्थान के अलवर से एक पत्नी का हैरान कर देने वाला शर्मनाक कांड सामने आया है। जहां लव मैरिज के 9 साल बाद पत्नी अपने प्रिंसिपल पति लोहे के सरिए और क्रिकेट बेट से दुश्मनों की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटती है। प्रेम विवाह की ऐसी दुर्गति का वीडियो शायद ही आपने जीवन में कभी देखा होगा जैसा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।   

जयपुर. राजस्थान के अलवर में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले कैमिस्ट्री के टीचर ने ये सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि जिस महिला से नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था वह इतनी बदल जाएगी। क्रिकेट के बैट से छक्के छुड़ा देगी और डंडों से पीटेगी। उससे बचने के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जाना होगा। प्रेम विवाह की ऐसी दुर्गति का वीडियो शायद ही आपने जीवन में कभी देखा होगा जैसा सीसीटीवी वीडियो अलवर से सामने आया है। उन्होंन कोर्ट में जाकर ये सीसी फुटेज दिखाए हैं और फिर पत्नी से सुरक्षा की मांग की है। उनको सुरक्षा मुहैया भी कराई गई है। 

फिजिक्स पढ़ाते हैं पत्नी से डंडे खाने वाले शिक्षक
अलवर से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया कि जिन शिक्षक का वीडियो सामने आया है वे शिक्षक अजीत यादव मूल रुप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अलवर के भिवाड़ी में खरवाड़ा में एक सरकारी स्कूल में फिजिक्स पढ़ाते हैं। यहीं पर प्रिंसिपल भी हैं। उन्होनंें बताया कि करीब नौ साल पहले उन्होनें लव मैरिज की थी। शादी के तीन चार साल तो सब सही चला। फिर छोटी छोटी बातों में विवाद होने लगा। विवाद के बाद तू तू मैं मैं बढ़ने लगी और इतनी बढ़ गई कि पत्नी कई दिनों तक अपने घर चली जाती और वापस नहीं लौटती थीं। बेटे को यहीं छोड जाती थी। बेटे के कारण हर बार पत्नी को वापस लाना पडता था और जब भी वापस आती पहले से ज्यादा झगड़ा करती। यही सिलसिला कई सालों से चल रहा था। 

बेटे के लिए सब सहता रहा, लेकिन अब पानी सिर से उपर गुजर गया
अपनी पत्नी के खिलाफ सुरक्षा मांगने कोर्ट पहुंचे अजीत यादव ने बताया कि बेटा सात साल से ज्यादा का है। बेटे की परवरिश सही चलती चलती रहे इसलिए चुप रहा। गुजरे करीब डेढ साल पहले घर में सीसी कैमरे भी लगवाए ताकि सब कुछ उसमें रिकॉर्ड होता रहे। बेटे के कारण चुप रहा लेकिन अब बहुत हो गया। पत्नी कभी बल्ले से पीटती है, कभी तवा चलाती है तो कभी रिंच पाने से पैरों और सिर पर वार करती है। कई बार  गंभीर चोट लगते लगते बची है। कभी कुशन से , कभी पिलो से तो कभी गद्दों के नीचे छुपकर खुद को बचाया है। अजीत ने कोर्ट में बताया कि कुछ सम्पत्ति विवाद भी है। पत्नी का भाई भी साथ देता है। वह अपनी जगह है लेकिन इस कदर मारपीट अपनी जगह हैं। कोर्ट में एप्लीकेशन देने के बाद अब अजीत को पुलिस के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

पत्नी की बेरहमी का वीडियो

"

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल