
जोधपुर (राजस्थन). जोधपुर पुलिस ने उदयमंदिर थाना क्षेत्र से सोमवार आधीरात के बाद आरटीडीसी होटल के फुटपाथ पर सो रहे परिवार के चार साल के बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक महिला भीं शामिल है। पुलिस ने बताया की मंगलवार सुबह 5रू30 बजे अपहृत बालक प्रदीप के परिजन थाने आए थे। जिसके 8 घंटे के अंदर बालक को मुक्त करवाकर वह आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवार को सौंपा है।
बच्चे को माता-पिता के बीच से उठाकर ले गए थे
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि झालावाड़ निवासी परिवार परिवार मजदूरी का काम करता है रात को सड़क किनारे इस होता है सोमवार को भी हमेशा की तरह परिवार सो रहा था इस दौरान रात करीब 12रू00 बजे दो युवक आए और गिरिराज के बेटे प्रदीप को उठाकर ले गए। इससे पहले रेकी भी की।
आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर बच्चे को ले गए।
उन्होंने अपना हुलिया और पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रूमाल माल बांध रखा था और मोटरसाइकिल की लाइट बंद कर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर अभय कमांड में आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए इसके अलावा एक टीम ने अन्य संभावित जगह पर दबिश दी। फुटेज से मिली जानकारी के।आधार पर बंटी मेघवाल आकाश भील को गिरफ्तार किया।
संतान की चाह में किया ये कांड
डीसीपी भूषण यादव ने बताया कि उनके मिलने वाली रेखा अपने पति से अलग रहती है उसके कोई संतान नहीं है उसने उन्हें बच्चा लाने का कहा था अगर बच्चा उसे देते हैं तो बड़ी रकम देगी। इसके लिए हजार रुपया एडवांस दिया। दोनों आरोपियों ने प्लान बना कर अपहरण कर इस बच्चे को रेखा को सौंपा था। जिसे बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।