अमरनाथ यात्रा में गए राजस्थान के दर्जनों श्रद्धालु मौके पर मौजूद, कुछ लोगों के गायब होने की जानकारी। सुरक्षा एजेंसियां एअरलिफ्ट करते हुए पहुंचा रही घायलों को अस्पताल। मौके से लाइव रिपोर्ट दे रहे वहां पर टेंट बांधने वाले रफीक सोनमर्क
जयपुर. अमरनाथ यात्रा के दौरान अमरनाथ गुफा के नजदीक आज शाम करीब 6:00 बजे बादल फटने की खबर है। बादल फटने से तेज बारिश के साथ ही पहाड़ों से मलवा भी नीचे गिरा है। जिस जगह बादल फटा है उस जगह के करीब 8 से 10 हजार श्रद्धालु मौजूद थे । इनमें से 3 महिलाओं समेत पांच से छह लोगों की मौत की जानकारी आ रही है । लेकिन उसके अलावा भी 35 से 40 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। जयपुर से भरतपुर से अजमेर से और प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से पिछले दिनों अमरनाथ यात्रा के लिए बसें रवाना हुई है। अधिकतर बसें वापस लौट आई है लेकिन कुछ लोग वहां मौजूद हैं। शुक्रवार शाम करीब 5:30 से 6:00 के बीच की यह घटना बताई जा रही है। अमरनाथ की पवित्र गुफा के नजदीक का यह हादसा है बताया जा रहा है। करीब 20 से ज्यादा टेंट वहां बह गए हैं, साथ ही दो लंगर भी नष्ट हो गए हैं। श्रद्धालु भी लापता बताए जा रहे हैं।
सेना सहित कई एजेंसियां बचाव में जुटी
घटना के तुरंत बाद सीआरपीएफ , बीएसएफ , एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , आइटीबीपी , समेत जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम में रेस्क्यू करने में लग चुकी है । एनडीआरएफ के अवसरों ने कहा है कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास जारी है । बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाल भी लिया गया है । उनको टेंपो तक पहुंचाया गया है। साथ ही जिन लोगों को मदद की जरूरत है उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल भिजवाया जा रहा है ।
आंखों देखा हाल बताया रफीक ने
अमरनाथ यात्रा के दौरान गुफा के नजदीक टेंट बांधने का काम करने वाले रफीक सोनमर्ग ने फोन पर बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और जवान और सुरक्षा एजेंसियों के बंदे वहां मौजूद हैं। दो दर्जन से ज्यादा टेंट बहने की जानकारी सामने आई है। लेकिन अच्छी बात यह है कि नुकसान की आशंका बहुत कम है। 5 से 6 लोगों की मौत की जानकारी फिलहाल मिल गई है। उसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है। यह शाम उस समय की घटना है जब बहुत से लोग गुफा के नजदीक मौजूद थे और बहुत सारे लोग गुफा के आसपास बने टैंटों में आराम करने की तैयारी कर रहे थे। उस समय अचानक तेज धमाका हुआ जैसे कोई बम ब्लास्ट हुआ हो । बादल फटा और वहां से चट्टानों से मलवा और पानी नीचे आने की आने लग गया । बहुत से लोग दौड़ते हुए नीचे की तरफ आए और जान बचाई । लेकिन कुछ लोग जो दोड़ नहीं पाए वह इस हादसे में गायब बताए जा रहे हैं । फिलहाल सभी लोगों की पड़ताल की जा रही है । सेना और अन्य जांच एजेंसियों के सुरक्षा एजेंसियों की मदद से घायलों को एअरलिफ्ट भी कराया जा रहा है।