मौत की झील, जयपुर में पानी पीकर मौत की नींद सो गए हजारों प्रवासी पक्षी, जहां नजर पड़ी वहीं मृत नजर आए

Published : Nov 12, 2019, 02:45 PM ISTUpdated : Nov 12, 2019, 02:49 PM IST
मौत की झील, जयपुर में पानी पीकर मौत की नींद सो गए हजारों प्रवासी पक्षी, जहां नजर पड़ी वहीं मृत नजर आए

सार

राजस्थान के जयपुर स्थित सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। झील का पानी पीने से करीब 8 हजार प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। हालांकि प्रशासन ने यह संख्या 1500 के आसपास बताई है। जानें क्या है इसकी वजह..

जयपुर(राजस्थान). जयपुर के करीब स्थित प्रसिद्ध सांभर झील का पानी पीकर हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। आशंका है कि पानी में नमक की मात्रा अधिक होने से पक्षियों में खून का प्रवाह रुक गया। इससे उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई। वहीं, झील के पानी में जहर मिलाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया गया है। हालांकि प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। पक्षियों का विसरा लैब में जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासन के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सांभर झील के किनारे करीब 8000 पक्षियों की मौत दिखने को मिली है। हालांकि प्रशासन यह संख्या 1500 के आसपास बता रहा है। स्थानीय पक्षी प्रेमी अभिनव वैष्णव ने एक मीडिया से कहा कि रोज की तरह जब वे अपने दो दोस्तों के संग झील पहुंचे, तो पानी में पक्षियों के शव उतराते देखे।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने एक टीम झील पहुंचाई। टीम के सदस्य अशोक राव ने बर्ड फ्लू की आशंका को नकारा है। उन्होंने आशंका जताई कि पानी में कोई जहरीली चीज मिल गई होगी। पानी का खारापन बढ़ा हुआ है। यानी उसमें नमक की मात्रा अधिक है। ज्यादा नमक से पक्षियों में खून का बहाव कम हुआ होगा और उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि  सांभर झील विश्व विख्यात है। यहां विभिन्न मौसम में 2 से 3 लाख देसी-विदेशी पक्षी आते हैं। यहां नॉदर्न शावलर, पिनटेल, कॉनम टील, रूडी शेल डक, कॉमन कूट गेडवाल, रफ, ब्लैक हेडड गल, ग्रीन बी ईटर सहित तमाम प्रजातियों के पक्षियों की मौत हुई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!