राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस: दिल्ली पुलिस का आखिरी अल्टीमेटम, कहा-'आज तक का टाइम बचा है जो करना है कर लो'

अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की अब मुशिकलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अगर रोहित जोशी अगर आज दोपहर तक पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 7:38 AM IST / Updated: May 18 2022, 01:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ दिल्ली के सदर थाने में दर्ज केस के मामले में रोहित जोशी अगर आज दोपहर तक पेश नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है । दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 15 मई रविवार को जयपुर स्थित उनके बंगले पर नोटिस चस्पा किया था , साथ ही उनके परिजनों को कहा था कि 18 मई को दोपहर तक रोहित जोशी थाने में पेश हों और अपने बयान दर्ज करवाएं।अगर आज दोपहर तक रोहित जोशी दिल्ली में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट निकालने की तैयारी दिल्ली पुलिस कर सकती है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम फिर से जयपुर आ सकती है और इस बार उनके पास और सख्त कागजात होना तय है। 

यह है पूरा मामला 
दरअसल 9 मई को दिल्ली के सदर थाने में जयपुर की रहने वाली एक मीडिया कर्मी युवती ने रोहित जोशी के खिलाफ रेप मारपीट समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था । 3 पेज की एफ आई आर में कई गंभीर आरोप लगाए गए थे । उसके बाद 15 मई को दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर पहुंची थी । महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से पूछताछ के लिए ,  लेकिन महेश जोशी पत्नी की बीमारी के कारण अस्पताल में थे एवं रोहित जोशी ना तो उनके बंगले पर मिले ना अन्य जगहों पर उन्हें तलाशा जा सका।  उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम जयपुर से रवाना हो गई । 

Latest Videos

देश के कई शहरों में मंत्री के बेटे ने पीड़िता का किया रेप
बताया जा रहा है सोमवार को टीम वापस जयपुर पहुंची थी और जयपुर में पीड़िता से भी बातचीत की थी। उसके साथ ही जयपुर में जिन जगहों पर रेप करने के आरोप लगाए गए थे , उन जगहों की भी तलाशी ली गई थी। इनमें एक होटल और एक फार्म हाउस शामिल है। जयपुर के बाद दिल्ली पुलिस की टीम सवाई माधोपुर के भी उस फार्म हाउस में गई थी जहां पर रोहित जोशी पीड़िता को अपने साथ ले गया था और उसे नशा देकर उसके साथ रेप किया था। रेप करने के बाद सारे वीडियो बनाए थे और इन वीडियो को वायरल करने के नाम पर कई बार जयपुर समेत देश के कई शहरों में उसके साथ रेप किया था । 

दोपहर तक पेश नहीं होते तो वारंट निकलेगा
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार एक या दो बार में रोहित जोशी से संपर्क नहीं होता तो उनके खिलाफ वारंट निकाला जा सकता है। उधर इस मामले में रोहित जोशी के पिता महेश जोशी पहले ही कह चुके हैं कि वह सत्य के साथ हैं ।

यह भी पढ़ें-राजस्थान मंत्री पुत्र रेप केस मामला पार्ट 3: पिता बोले मुझे नहीं पता ऐसा कुछ हुआ है, पुलिस की जांच पर भरोसा

यह भी पढ़ें-'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump