सार
जल मंत्री के बेटे के ऊपर लगे आरोपो पर कोई जानकारी न होने की बात कही साथ ही कहां कि वो सच के साथ खड़े है और पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है कि निष्पक्ष जांच होगी। अल्प संख्यक वर्ग न्याय दिलाने के लिए सरकार घरेगी।
जयपुर. भू-जल मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दिल्ली में दर्ज हुए रेप केस का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता अल्प संख्यक समुदाय से बताई जा रही है और उसे न्याय दिलाने के लिए आज शाम जयपुर में अस्प संख्यक समुदाय विरोध प्रदर्शन करने और सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। उधर इस पूरे मामले में जलदाय मंत्री महेश जोशी का कहना है कि उन्हें नहीं पता इस तरह का कोई मामला है। उन्हें जो भी कुछ पता चला है वह मीडिया से ही पता चला है।
जोशी बोले.... मैने तो हमेशा सच का साथ दिया है
रेप केस के मामले में जयपुर में आज महेश जोशी को मीडिया ने घेर लिया। उन पर सवालों की बौछार कर दी। जोशी सब सुनते रहे और अंत में इतना ही कहा कि इस पूरे मामले को लेकर उन्हें खास जानकारी नहीं है। पुलिस जो भी जांच करेगी उससे वे संतुष्ट हैं। मीडिया ट्रायल नहीं करे तो पुलिस वाले अपनी जांच शुरु करें। जोशी बोले अगर इस तरह का मामला है तो वह हमेशा सच्चाई और न्याय के साथ खड़े हैं। जोशी ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में हमेशा सच्चाई और न्याय का साथ दिया है। बेटे के बारे में जो भी जानकारी मिली है वह मीडिया के जरिए ही मिली है। भरोसा है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी।
बेटे पर लगा है रेप का आरोप, दिल्ली में दर्ज है एफआईआर
बता दे कि जयपुर की एक युवती ने मंत्री जोशी के पुत्र के खिलाफ दिल्ली के सदर थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके इस मामले को सवाई माधोपुर पुलिस को भेजने की बात कही है। हांलाकि इस मामले में अभी तक सवाई माधोपुर पुलिस ने एफआईआर नहीं मिलने की बात कही है। गौरतलब है कि युवती के साथ पिछले साल जनवरी में सवाई माधोपुर में रेप किया गया था। उसके नशा देकर बेहोश किया गया था और रेप कर वीडियो बनाए गए थे। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया गया।
इसे भी पढ़े- 'मैं रोती रहती वह नोंचता रहता, मेरे हाथ-पैर बांधकर बोलता मुझे खुश कर',राजस्थान के मंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप