राजस्थान में अब वैक्सीन नहीं तो घर से बाहर नहीं, सरकार ने दिए आदेश- इस तारीख तक डबल डोज लगवाना अनिवार्य

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लाइव ओपन बैठक में वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज (Double dose Vaccine) नहीं लगवाने वाले लोग 31 जनवरी से घर के बाहर नहीं निकल पाएंगे। ये पूरी तरह से सरकारी प्रतिबंध होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2021 10:55 AM IST / Updated: Dec 31 2021, 04:35 PM IST

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (Corona) दूसरी लहर के बाद एक बार फिर नए मरीजों से टेंशन बढ़ गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लाइव ओपन बैठक में वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज (Double dose Vaccine) नहीं लगवाने वाले लोग 31 जनवरी से घर के बाहर नहीं निकल पाएंगे। ये पूरी तरह से सरकारी प्रतिबंध होगा। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जाएगी। सरकार का कहना है कि सभी लोग 31 जनवरी तक दूसरी डोज लगवा लें। अन्यथा बिना दोनों डोज लिए पब्लिक प्लेस पर एंट्री नहीं मिलेगी।

सीएम के साथ ओपन लाइव मीटिंग में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान के हैल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने सुझाव दिया है कि राज्य के स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद कर दिए जाएं। मीणा ने कहा- सैंपलिंग का काम धीमा है। जयपुर की रोज सैंपलिंग 20 हजार होनी चाहिए। वहीं, राजस्थान में 3 जनवरी से कोविड प्रोटोकॉल और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने सैंपलिंग बढ़ाने के लिए जयपुर के सीएमएचओ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिन में इतने ज्यादा कोरोना केस आ गए, लेकिन सैंपलिंग बेहद कम है।

हमें वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती करनी होगी
सीएम गहलोत ने कहा कि डेल्टा के वक्त भी हाहाकार मच गया था। वैरिएंट ही पूरी तरह बदल गया था। ओमिक्रॉन कब रूप बदल ले, कह नहीं सकते। राजस्थान में 90 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी डेवलप होने की बात सीरो सर्वे में आई है। 31 जनवरी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का समय है। इसके बाद हमें सख्ती करनी होगी। पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी बिना वैक्सीन की दोनों डोज लगे व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति (1 फरवरी से) ही नहीं हो।

राजस्थान में ये नई गाइडलाइन

दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

राजस्थान के मंत्री का फरमान: वैक्सीन नहीं तो सरकार की योजना का लाभ भी नहीं, दोनों डोज पर मिलेगा फायदा

राजस्थान में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, CM अशोक गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, नए साल के जश्न पर लग सकती है पाबंदी

Share this article
click me!