राजस्थान पुलिस की कामयाबी: MLA की हत्या करने से पहले पकड़े बदमाश, गणतंत्र दिवस पर फैलाने वाले थे आंतक

पुलिस ने जिन चारों बदमाश को गिरफ्तार किया है, वह एक लाख रुपए का इनामी दस्यु केशव गुर्जर गैंग के गुर्गे हैं। चारों की साजिश की प्लानिग को जिला पुलिस ने विफल करते उन्हें दबोच लिया है। आरोपी विधायक हत्या के साथ गणतंत्र दिवस पर कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 4:56 AM IST

धौलपुर, राजस्थान में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है, जहां धौलपुर पुलिस ने कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रचने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह चारों आरोपी विधायक हत्या के साथ गणतंत्र दिवस पर कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले इनको पकड़ लिया है।

पुलिस ने मुख्य गुर्गे पर रखा है एक लाख का इनाम
दरअसल, पुलिस ने जिन चारों बदमाश को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक बदमाश एक लाख रुपए का इनामी दस्यु केशव गुर्जर का सगा छोटा भाई है। जबकि तीन उसके रिश्तेदार बताए जाते हैं। चारों की साजिश की प्लानिग को जिला पुलिस ने विफल करते उन्हें दबोच लिया है। अब इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन वारदातों को अंजाम देने वाले थे।

Latest Videos

गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे वारदातों को अंजाम
मामले की जानकारी देते हुए धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि इनामी दस्यु गैंग की तरफ से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रची गई थी। इसके अलावा यह लोग अपना आतंक फैलाने तथा पुलिस का मनोबल गिराने के लिए गणतंत्र दिवस पर कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस ऐसे आरोपियों का किया खुलासा
बता दें कि दस्यु गैंग के आरोपियों ने यह सारी साजिश राजाखेड़ा इलाके के प्यारे पुरा गांव में रची थी। पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो साइबर टीम की मदद से इनको पकड़ लिया गया। अब पुलिस को इनामी दस्यु केशव गुर्जर की तलाश है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh