धौलपुर में हेड कांस्टेबल को पकड़ने गई ACB पर हमला, आरोपी की आवाज सुन टूट पड़े परिजन, 50 हजार में हुआ था सौदा

जैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी को गाड़ी में बैठाया तभी वह जोर-जोर से चीखने लगा। इसके बाद में मौके पर मौजूद पड़ोसियों और आरोपी के परिजनों ने पहले तो उन पर पथराव किया और इसके बाद जमकर मारपीट की।

धौलपुर. राजस्थान में घूसखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि एसीबी की टीम भी लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन गुरुवार की रात धौलपुर जिले में एसीबी के अधिकारियों पर हमला होने की घटना सामने आई है। एसीबी की टीम एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी। एसीबी को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर है। सूचना पर एसीबी टीम आरोपी को पकड़ने उसके घर पर गई। जैसे ही एसीबी टीम ने आरोपी को गाड़ी में बैठाया तभी वह जोर-जोर से चीखने लगा। इसके बाद में मौके पर मौजूद पड़ोसियों और आरोपी के परिजनों ने पहले तो उन पर पथराव किया और इसके बाद जमकर मारपीट की। मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग निकला साथ ही हमलावर वहां फरार हो गए। घटना में करौली एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सहित 3 लोग घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 
दरअसल, गुरुवार देर रात धौलपुर शहर में करौली एसीबी की टीम 1 साल से फरार चल रहे घूसखोरी के आरोपी हेड कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा को पकड़ने के लिए गई थी। जैसे ही टीम उसके घर के पास पहुंची। तो वहां उसके परिजनों और पड़ोसियों ने टीम पर हमला कर दिया।

50 हजार में तय हुआ सौदा
करीब 1 साल पहले हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा की पोस्टिंग पतिगांव चौकी में थी। जहां उसने माल खाने में खड़ी एक स्कूटी को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद परिवादी ने एसीबी टीम को इसकी शिकायत की। परिवादी ने शिकायत करने के बाद हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपए दिए। मौके पर एसीबी टीम के पहुंचते ही हेड कांस्टेबल विनोद वहां से फरार हो गया था।

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी स्थानीय पुलिस
घटना के बाद अब स्थानीय पुलिस ने निहालगंज थाने में एसीबी टीम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हमलावरों और रिश्वतखोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें-  राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन

राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts