इस घटना से दहल जाएंगे आप: जयपुर में युवक ने बाइक सवार में चढ़ाई कार, ट्रक में दबाने की कर रहा था कोशिश

इस घटना के बाद बाइक चालक विनोद ने कार चालक को रोकने के लिए करीब तीन किलोमीटर तक उसका पीछा किया था। बाद में जब वह रेड लाइट पर रुका तो विनोद ने कार चालक को पकड़ लिया।

Pawan Tiwari | Published : Jun 24, 2022 9:10 AM IST / Updated: Jun 24 2022, 03:20 PM IST

जयपुर. जयपुर में रेस ड्राईविंग के केस सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक और केस सामने आया है। इस मामले में तो एक कार वाले ने एक बाइक चालक को लगभग कुचल ही दिया था अगर वह बाइक छोड़कर वहां से नहीं भागता तो उसकी मौत तय थी। कार वाले ने रेड लाइट पर उसकी जान लेने की कोशिश की। उसके बाद कार चालक कार समेत भाग गया। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है। जो बेहद चौकाने वाला हैं। पुलिस को कार वाले का नाम और नंबर सब दिया गया है लेकिन पुलिस ने उस पर अभी तक कार्रवाई नहीं की है। कार चालक शराब के नशे में था। घटना बजाज नगर थाने की है।  

ऑर्डर डिलीवरी करने जा रहा था बाइक सवार 
यह घटना जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित आरटीओ चौराहे के नजदीक की है। भास्कर पुलिया के नजदीक स्थित चौराहे पर रात के समय एक कार चालक ने रेश ड्राइविंग की थी। उसने बाइक चालक को पहले ही टक्कर मारी थी। बाइक चालक सतीश और उसका साथी विनोद बाइक पर था। टक्कर लगने से विनोद नीचे गिर गया था और उसे चोटें लगी थी।

इस घटना के बाद बाइक चालक विनोद ने कार चालक को रोकने के लिए करीब तीन किलोमीटर तक उसका पीछा किया था। बाद में जब वह रेड लाइट पर रुका तो विनोद ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक ने कार के शीशे चढ़ा लिए थे और उसके बाद विनोद पर कार चढ़ा दी। विनोद की बाइक कार और पास ही खड़े ट्रक के बीच में फंस गई। इस घटना के बाद कार वाला वहां से फरार हो गया। विनोद की जान जाते जाते बची थी।

विनोद ने बताया कि वह ऑर्डर सप्लाई करने जा रहा था। यह घटना तीन जून की बताई जा रही है। हांलाकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि कार सीकर में रहने वाले किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। कार चालक को अभी तक पूछताछ के लिए भी जयपुर पुलिस ने नहीं बुलाया है।

इसे भी पढ़ें-  राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन 

Share this article
click me!