
जयपुर. राजधानी जयपुर से जघन्य हत्या की वारदात सामने आई है। एक युवक को उसके साथी ने सिर्फ इसलिए पीटा कि उसने उसे मजाक में गाली दे दी थी। उसके सिर में इतने घूंसे मारे की खोपड़ी ही चटक गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की ये वारदात विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री की है। पुलिस हत्यारे साथी की तलाश कर रही है। फैक्ट्री मालिक से भी इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
बर्नर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे दोनों दोस्त
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि भडारना सब्जी मंडी के पास स्थित फैक्ट्री एरिया में बर्नर बनाने की एक फैक्ट्री है। फैक्ट्री श्याम ट्रेडर्स के नाम से है। फैक्ट्री में गैस चूल्हे, भट्टियों के बर्नर बनाने का काम होता है। फैक्ट्री पर ही काम करने वाला मजदूर मोहन उर्फ मोनू एवं लखन हैं। दोनो वहीं काम करते हैं और वही रहते भी हैं। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को बताया कि दोनों अक्सर मजाक करते थे। गुरुवार दोपहर भी मोनू और लखन के बीच काम के दौरान मजाक चल रही थी। मजाक मजाक में मोनू ने लाखन को गाली दे दी। कुछ देर तो लाखन चुप रहा लेकिन उसके बाद उठकर मोनू के जोरदार तमाचा जड़ दिया। उस दौरान तो दोनों को अलग कर दिया गया।
बाद में पीट-पीट कर मार दिया और लाश छोड़कर भाग गया
पुलिस ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद मोनू और लाखन का फिर से झगड़ा हो गया। लाखन ने मोनू के सिर में इतने मुक्के मारे कि वह अचेत हो गया। फैक्ट्री में ही पडा रहा। शाम को फैक्ट्री मालिक की नजर उस पर गई तो उसने पुलिस बुलाई। पुलिस पहुंची और मोनू को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां पर मोनू को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। देर रात इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित चंदवाजी क्षेत्र में रहने वाले मोनू के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। शव को आज पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के नागौर में किसान का Brutal Murder: 20km तक मारते रहे दरिंदे- एक-एक हड्डी तोड़ी, देखें शॉकिंग वीडियो
जब लड़ते-लड़ते शोरूम में घुस गए दो सांड, श्रीगंगानगर की सड़क में ऐसा गदर मचा कि देखते रह गए लोग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।