
श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुरा से एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है जिसे देखकर रह कोई दंग है। यहां पर भी दो सांड़ों ने ऐसा गदर मचाया कि देखने वालों की सांसे थम सी गई। सांडों के इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। गजसिंहपुरा के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी है लेकिन अभी तक सांड़ों और अन्य आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है।
बाहर से लड़ते लड़ते आए और शोरुम में घुस गए
गजसिंहपुरा में बुधवार दोपहर का यह वीडियो है जो अब सामने आया है। शोरुम मालिक ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय शोरुम में बैठे थे। कर्मचारी भी अपने अपने काम में लगे हुए थे। उस समय कोई ग्राहक दुकान पर नहीं था। इस दौरान गली के पास से लड़ते-लड़ते दो सांड दिखे। लोग उनको भगा रहे थे और वे दौड़ लगा रहे थे। अचानक लड़ते हुए वे शाोरुम में घुस गए। शोरुम में भारी भरमर फ्रीज , कूलर और अन्य सामान रखा हुआ था। सामान होने के कारण जगह भी बहुत कम थी। गनीमत रही कि दुकान में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
राजस्थान में लाखों आवारा मवेशी
राजस्थान में लाखों की संख्या में आवारा सांड़ और गायें हैं जो सड़कों पर घुमते हैं । हाइवे पर कई बार इनके कारण बड़े हादसे होते हैं। पिछले साल राजस्थान में दस हजार से भी ज्यादा लोगों की हादसों में मौत हुई है। पुलिस विभाग के अनुसार इनमें से करीब आठ प्रतिशत हादसे आवारा मवेशियों के कारण हुए थे। जयपुर शहर में सबसे ज्यादा आवारा मवेशी हैं। सरकार हर साल करोड़ों रुपयों का अनुदान गौशालाओं के लिए जारी भी करती है। लेकिन उसके बाद भी आवारा मवेशियों की समस्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।