राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों ने काट दिए शराब कारोबारी के हाथ, इस बात को लेकर हुई थी बहस

Published : Jun 24, 2022, 11:01 AM IST
राजस्थान के जोधपुर में बदमाशों ने काट दिए शराब कारोबारी के हाथ, इस बात को लेकर हुई थी बहस

सार

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बदमाशों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें हैं।

जोधपुर. शराब दुकान बंद कर घर जा रहे एक शराब कारोबारी की जान पर आफत आ गई। बदमाशों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें हैं। जान बचाने के लिए हाथ से बचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने तलवार से दोनों हाथ काट दिए। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, जोधपुर जिले के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद पुलिस पूरी रात से आरोपियों को तलाश रही है। आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि करीब आठ से दस बदमाश अलग-अलग वाहनों से शराब की दुकान पर आए थे। चौपासनी रोड पर स्थित दुकान का शटर लॉक कर कारोबारी सुरेन्द चौधरी घर रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। अपने कुछ साथियों से बातचीत करने के दौरान वहां पर कुछ बदमाश आए। उन्होंने शराब मांगी तो चौधरी ने दुकान बंद होने का हवाला देकर कल आने की बात कही।

इस पर उन लोगों ने चौधरी से मारपीट की और तलवार से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले के बाद आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। खून से सनी हालत में सुरेन्द्र चौधरी को सड़क पर पटककर आरोपी वहां से फरार हो गए। चौधरी को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि मामला आपसी रंजिश का है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें-  राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन

राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह