सीकर में दो बच्चों की मां का वीडियो बनाया, फैमली को दी जान से मरने की धमकी, महिला ने बताई शॉकिंग स्टोरी

Published : Jun 24, 2022, 09:23 AM IST
सीकर में दो बच्चों की मां का वीडियो बनाया, फैमली को दी जान से मरने की धमकी, महिला ने बताई शॉकिंग स्टोरी

सार

आरोप है कि युवक ने पहली बार बलात्कार करते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका एक साल तक रेप करता रहा। खंडेला पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला खंडेला थाना इलाके के एक गांव की है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में एक दो बच्चों की मां ने एक युवक पर एक साल तक उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने पहली बार बलात्कार करते समय उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका एक साल तक रेप करता रहा। बाद में उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की रिपोर्ट पर खंडेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

श्रीमाधोपुर में हुई मुलाकात
खंडेला पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार महिला खंडेला थाना इलाके के एक गांव की है। उसने रिपोर्ट में बताया है कि करीब एक साल पहले वह श्रीमाधोपुर किसी काम से गई थी। जहां उसकी पहचान इस युवक से हुई। जिसने उसे  पहले तो बातों में फंसा लिया बाद में उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद युवक ने लगातार उसके साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक जून को वह उसे श्रीमाधोपुर में एक किराये के मकान में ले गया। इसके बाद मूंडरू में भी एक घर में उसे दो दिन तक साथ रखकर हैवानियत की। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की रिपोर्ट की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दो बच्चों की मां है पीडि़ता, पति को भी दी धमकी
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह दो बच्चों की मां है। आरोपी उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के साथ उसके दोनों बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देकर उस पर गलत काम के लिए दबाव बनाता था। जब घटना की जानकारी उसके पति को हुई तो आरोपी ने पति को भी जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि हर तरह से समझाने पर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

इसे भी पढ़ें-  राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची