धनतेरस के दिन हुआ दुखद हादसाः 2 सालों की मेहनत 4 घंटे में हुई जीरो, विदेशों से आई मशीने हुई खाक

राजस्थान में प्लास्टिक के तिरपाल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की वारदात हुई। 2 साल लगे फैक्ट्री को बनाने और विदेशों से मशीनें जुटाने में। 2 वीक पहले ही ट्रायल के रूप में काम शुरू किया था, आज यानि शनिवार के दिन सब हो गया जीरो।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से धनतेरस के दिन बड़ी खबर सामने आई है। जिले में स्थित औद्यौगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक प्रोडेक्ट फैक्ट्री में सवेरे आग लग गई। चार दमकलें आग को काबू करने चार घंटे तक लगी रहीं, लेकिन जब तक आग काबू हुई तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। बड़ी बात ये है कि फैक्ट्री दो सप्ताह पहले ही शुरु हुई थी और उसमें करोड़ों रुपयों का सामान और विदेशी मशीनें थीं। बांसवाड़ा के पीपलवा औद्यौगिक क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली है। इसके साथ ही घटना की गहनता से जांच कर रही है।

2 सप्ताह पहले ही काम हुआ शुरू, आज सब हुआ खाक
फैक्ट्री मालिक हुसैन टाटीवाला को भी इसकी सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंच गए। टाटीवाला ने बताया कि दो साल की मेहनत से कारोबार खड़ा किया था। प्लास्टिक की मदद से हैवी क्वालिटी के तिरपाल बनाने का काम शुरु किया गया था। दो सप्ताह पहले ही फैक्ट्री में काम शुरु हुआ था। अधिकतर मशीनें विदेशी हैं। उनमें सभी में माल भरा हुआ था और बड़ी मात्रा में कैमिकल भी रखा हुआ था जो निर्माण के काम आता है। लेकिन आज सवेरे करीब पांच बजे अचानक आग लगी और इस हादसे में  सबकुछ जलकर खत्म हो गया। वहां 

Latest Videos

आग से जला माल, बिल्डिंग भी हुई जर्जर
दमकल और पुलिस विभाग के अफसरों ने बताया कि फैक्ट्री से कैमिकल के ड्रम हटा लिए गए है। संभावना यही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग से लगभग सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। भवन का एक हिस्सा भी जर्जर हो गया है और उसे जेसीबी से गिराया जाने वाला है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि करीब तीन से चार करोड़ रुपयों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि इस बारे में फिलहाल फैक्ट्री मालिक ने कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं घटना के बाद फैक्ट्री संचालक का कहना है कि लाखों रुपयों की तो मशीनें ही थीं। सब कुछ सामान नया था फिर चाहे वह माल हो या मशीनें हो। संचालक ने कहा कि अभी तो मशीनों से उनका नया कवर तक नहीं हटाया गया था। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया।

यह भी पढ़े- मैनेजर और महिला बैंककर्मी पर तानी पिस्तौल: कुछ मिनटों में लाखों लूट ले गए बदमाश, देखें VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता