धनतेरस के दिन हुआ दुखद हादसाः 2 सालों की मेहनत 4 घंटे में हुई जीरो, विदेशों से आई मशीने हुई खाक

Published : Oct 22, 2022, 12:45 PM IST
धनतेरस के दिन हुआ दुखद हादसाः 2 सालों की मेहनत 4 घंटे में हुई जीरो, विदेशों से आई मशीने हुई खाक

सार

राजस्थान में प्लास्टिक के तिरपाल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की वारदात हुई। 2 साल लगे फैक्ट्री को बनाने और विदेशों से मशीनें जुटाने में। 2 वीक पहले ही ट्रायल के रूप में काम शुरू किया था, आज यानि शनिवार के दिन सब हो गया जीरो।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से धनतेरस के दिन बड़ी खबर सामने आई है। जिले में स्थित औद्यौगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक प्रोडेक्ट फैक्ट्री में सवेरे आग लग गई। चार दमकलें आग को काबू करने चार घंटे तक लगी रहीं, लेकिन जब तक आग काबू हुई तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। बड़ी बात ये है कि फैक्ट्री दो सप्ताह पहले ही शुरु हुई थी और उसमें करोड़ों रुपयों का सामान और विदेशी मशीनें थीं। बांसवाड़ा के पीपलवा औद्यौगिक क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली है। इसके साथ ही घटना की गहनता से जांच कर रही है।

2 सप्ताह पहले ही काम हुआ शुरू, आज सब हुआ खाक
फैक्ट्री मालिक हुसैन टाटीवाला को भी इसकी सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंच गए। टाटीवाला ने बताया कि दो साल की मेहनत से कारोबार खड़ा किया था। प्लास्टिक की मदद से हैवी क्वालिटी के तिरपाल बनाने का काम शुरु किया गया था। दो सप्ताह पहले ही फैक्ट्री में काम शुरु हुआ था। अधिकतर मशीनें विदेशी हैं। उनमें सभी में माल भरा हुआ था और बड़ी मात्रा में कैमिकल भी रखा हुआ था जो निर्माण के काम आता है। लेकिन आज सवेरे करीब पांच बजे अचानक आग लगी और इस हादसे में  सबकुछ जलकर खत्म हो गया। वहां 

आग से जला माल, बिल्डिंग भी हुई जर्जर
दमकल और पुलिस विभाग के अफसरों ने बताया कि फैक्ट्री से कैमिकल के ड्रम हटा लिए गए है। संभावना यही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग से लगभग सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। भवन का एक हिस्सा भी जर्जर हो गया है और उसे जेसीबी से गिराया जाने वाला है। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि करीब तीन से चार करोड़ रुपयों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि इस बारे में फिलहाल फैक्ट्री मालिक ने कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।

वहीं घटना के बाद फैक्ट्री संचालक का कहना है कि लाखों रुपयों की तो मशीनें ही थीं। सब कुछ सामान नया था फिर चाहे वह माल हो या मशीनें हो। संचालक ने कहा कि अभी तो मशीनों से उनका नया कवर तक नहीं हटाया गया था। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया।

यह भी पढ़े- मैनेजर और महिला बैंककर्मी पर तानी पिस्तौल: कुछ मिनटों में लाखों लूट ले गए बदमाश, देखें VIDEO

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह