कसाई भी नहीं करता ऐसी बर्बरताः पहले लोहे की कटीले तारों से दी दर्दनाक मौत, फिर बैग में भर फेंसिंग में लटाकाया

Published : Oct 06, 2022, 03:19 PM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 06:32 PM IST
कसाई भी नहीं करता ऐसी बर्बरताः पहले लोहे की कटीले तारों से दी दर्दनाक मौत, फिर बैग में भर फेंसिंग में लटाकाया

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार के दिन तीन दिन पुरानी लाश पुलिस ने बरामद की। आरोपियों ने युवक के जिस्म को टुकड़ों में काट काली कट्टे में पैक कर खेत की फेंसिंग में लटका दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी, वहीं पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैवानियत का मामला सामने है। यहां बदमाशों ने न केवल एक युवक की हत्या की। बल्कि युवक की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर एक काले कलर के कट्टे में डालकर उसे बांसवाड़ा के ही एक खेत की चारदीवारी पर लगी फेंसिंग में अटका दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने शव लटका हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है।

काले कट्टे को देख पुलिस भी सिहरी
मामला बांसवाड़ा के अंबापुरा क्षेत्र का है। यहां के नादिया गांव में आज सुबह ग्रामीणों को काले कलर के कट्टे में ग्रामीणों को शव मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस फौरेंसिक टीम के साथ पहुंची। जहां डॉक्टर्स की जांच के बाद युवक के शव को करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के भी गंभीर निशान है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या से पहले युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। वहीं युवक के हाथ पर तितली का एक टैटू भी बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। 

बांसवाड़ा में कई गैंग एक्टिव
विशेषज्ञों की माने तो बांसवाड़ा में आदिवासी इलाका होने के चलते यहां कई मानव तस्करी की गैंग एक्टिव है। जो महज लाख रुपए का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद यदि व्यक्ति ज्यादा विरोध करता है तो उसे मौत के घाट उतार देते हैं। फिलहाल इस मामले में भी पुलिस पड़ताल के बाद ही सब कुछ क्लियर हो पाएगा। 

राजस्थान में अपराधिक घटनाए लगातार बढ़ती ही  जा रही है। राज्य सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन लगातार विफल हो रहा है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में डांडिया के बीच बदमाशों ने खेली खून की होली, छेड़खानी से रोका तो खून से रंग दिया पूरा शरीर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर