कसाई भी नहीं करता ऐसी बर्बरताः पहले लोहे की कटीले तारों से दी दर्दनाक मौत, फिर बैग में भर फेंसिंग में लटाकाया

राजस्थान के बांसवाड़ा में गुरुवार के दिन तीन दिन पुरानी लाश पुलिस ने बरामद की। आरोपियों ने युवक के जिस्म को टुकड़ों में काट काली कट्टे में पैक कर खेत की फेंसिंग में लटका दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी, वहीं पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैवानियत का मामला सामने है। यहां बदमाशों ने न केवल एक युवक की हत्या की। बल्कि युवक की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर एक काले कलर के कट्टे में डालकर उसे बांसवाड़ा के ही एक खेत की चारदीवारी पर लगी फेंसिंग में अटका दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने शव लटका हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है।

काले कट्टे को देख पुलिस भी सिहरी
मामला बांसवाड़ा के अंबापुरा क्षेत्र का है। यहां के नादिया गांव में आज सुबह ग्रामीणों को काले कलर के कट्टे में ग्रामीणों को शव मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस फौरेंसिक टीम के साथ पहुंची। जहां डॉक्टर्स की जांच के बाद युवक के शव को करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं मृतक के शरीर पर चोट के भी गंभीर निशान है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या से पहले युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। वहीं युवक के हाथ पर तितली का एक टैटू भी बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है। लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। 

Latest Videos

बांसवाड़ा में कई गैंग एक्टिव
विशेषज्ञों की माने तो बांसवाड़ा में आदिवासी इलाका होने के चलते यहां कई मानव तस्करी की गैंग एक्टिव है। जो महज लाख रुपए का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं। इसके बाद यदि व्यक्ति ज्यादा विरोध करता है तो उसे मौत के घाट उतार देते हैं। फिलहाल इस मामले में भी पुलिस पड़ताल के बाद ही सब कुछ क्लियर हो पाएगा। 

राजस्थान में अपराधिक घटनाए लगातार बढ़ती ही  जा रही है। राज्य सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन लगातार विफल हो रहा है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में डांडिया के बीच बदमाशों ने खेली खून की होली, छेड़खानी से रोका तो खून से रंग दिया पूरा शरीर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना