जर्मनी में राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे बाड़मेर बॉयज, 2011 में हुई थी इस ग्रुप की शुरुआत

Published : Jul 22, 2022, 03:50 PM ISTUpdated : Jul 22, 2022, 04:16 PM IST
जर्मनी में राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे बाड़मेर बॉयज, 2011 में हुई थी इस ग्रुप की शुरुआत

सार

राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव रामसर से 2011 में  इस ग्रुप की शुरुआत हुई थी। ये ग्रुप दुनियाभर के 20 देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुका है। अब जर्मनी के  प्रसिद्ध प्राचीन ट्रान्स महोत्सव 2022 में कार्यक्रम करेंगे। 

बाड़मेर. प्रसिद्ध राजस्थानी लोक और सूफी संगीत बैंड बाड़मेर बॉयज जर्मनी में अपनी प्रस्तुति देंगे। ये ग्रुप जर्मनी के प्रसिद्ध प्राचीन ट्रान्स महोत्सव 2022 एडिशन में अपना कार्यक्रम देंगे। इसका आयोजन जर्मनी के लीपज़िग में होने वाला है। बाड़मेर बॉयज़ में मंगा (स्वर), सवाई खान (लीड पर्क्यूशन) और मगदा (ढोलक) मंगनियारों की सदियों पुरानी संगीत परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले कलाकार हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 5 और 6 अगस्त को किया जाएगा। 
  
20 से ज्यादा देशों में किए हैं कार्यक्रम
बयान में कहा गया है कि बाड़मेर बॉयज़ 5 और 6 अगस्त को संगीत समारोह में प्रस्तुति देगा। उनके कार्यक्रम में संगीत कार्यक्रम, एक शोकेस और एक माउथ ट्रैमेल वर्कशॉप शामिल है। बाड़मेर बॉयज अपनी बहुमुखी सेट सूची के लिए जाने जाते हैं, जिसमें भावपूर्ण सूफी कलाम, कृष्ण भजन, उत्थान शादी और जश्न के गीत, बीट-बॉक्सिंग के साथ जोरदार जाम और लाइव डीजे फ्यूजन शामिल हैं। अमरास डेजर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में 2011 में गठित समूह ने 2014 में अमेरिकी दौरे के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की और अब तक 20 देशों में 200 से अधिक संगीत कार्यक्रम किए हैं।

संगीतकार 29 जुलाई को यूके में वर्ल्ड ऑफ म्यूजिक, आर्ट्स एंड डांस फेस्टिवल में भी प्रस्तुति देंगे, जिसमें नॉर्विच और लंदन में अतिरिक्त शो होंगे। मंगनियार ज्यादातर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों और सिंध में पाकिस्तान के थारपारकर और संघर जिलों में रहने वाले मुस्लिम लोक संगीतकारों का कबीला है। 

2011 में हुई थी शुरुआत
राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के छोटे से गांव रामसर से 2011 में  इस ग्रुप की शुरुआत हुई थी। लेकिन अब बाड़मेर बॉयज ने दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली है। यह बाड़मेर जिले का पहला ग्रुप है जिसने दुनियाभर में अपनी पहचान स्थापित की है।  ये ग्रुप आधुनिक तरीके से राजस्थान के लोकगीतों को प्रस्तुत करता है। अब यह ग्रुप जर्मनी में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें- सीकर में एक यू- ट्यूबर वकील को मिली धमकी, कहा-लॉरेंस बोल रहा हूं, 5 लाख नहीं दिए तो मूसेवाला जैसा हाल होगा...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा