शराब पीकर आया मामा और चारपाई से मासूम भांजी को उठाकर ले गया, होश आने पर बोला-'मैंने पाप कर दिया'

राजस्थान के बाड़मेर जिले में 7 साल की मासूम के साथ उसके ही मामा द्वारा रेप और फिर हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत आरोपी भांजी को चारपाई से उठाकर खेत पर ले गया था। बच्ची जब चिल्लाई, तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची की लाश घर लाया और चारपाई पर लिटा दी। सुबह आरोपी ने परिजनों को बताया कि बच्ची की मौत खून की दस्त लगने से हुई है। हालांकि बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। होश आने पर आरोपी बोला कि उससे पाप हो गया।

बाड़मेर, राजस्थान. जिले के मंडली थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम के साथ उसके ही मामा द्वारा रेप और फिर हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत आरोपी भांजी को चारपाई से उठाकर खेत पर ले गया था। बच्ची जब चिल्लाई, तो उसने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची की लाश घर लाया और चारपाई पर लिटा दी। सुबह आरोपी ने परिजनों को बताया कि बच्ची की मौत खून की दस्त लगने से हुई है। हालांकि बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। होश आने पर आरोपी बोला कि उससे पाप हो गया। इससे पहले मामा की जिद पर परिजनों ने बच्ची को दफना दिया था। बच्ची 5 महीने से अपनी ननिहाल में थी।

 
बच्ची के बदन पर चोट के निशान देखकर हुआ शक...
भांजी की लाश को मामा ने अपनी बहन के घर झंवर थाना क्षेत्र भेज दिया था। वहां उसे दफना दिया गया। हालांकि इससे पहले जब रिवाज के अनुसार शव का नहलाया गया, तो चोट के निशान देखकर कुछ शक हुआ। लेकिन मातमी माहौल के चलते किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन बच्ची की मां को कुछ शक हुआ। उसने अपनी मां को फोन लगाकर इस बारे में पूछा। लेकिन उन्होंने किसी तरह की घटना से इनकार किया। बाद में मालूम चला कि 7 अगस्त को गांव में रात्रि जागरण था। तभी मामा अपनी भांजी को उठाकर खेत पर ले गया था।

Latest Videos


पोस्टमार्टम से खुला राज़
पुलिस के अनुसार, मंडली थाने में शिकायत करने पहुंचे बच्ची के पिता ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह फोन आया था कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। उसे अपने साले पर शक था। पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराया, तब घटना का खुलासा हुआ। आरोपी ने आत्महत्या की धमकी देकर बच्ची का अंतिम संस्कार जल्द करने को कहा था। पुलिस ने दफन किए शव को निकलवाया था। मंडली थानाधिकारी नरपत दान चारण ने बताया कि होश में आने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब