राजस्थान के बाड़मेर में पेड़ पर लटके मिले पिता के साथ दो बेटियों के शव, गांव में फैली सनसनी

Published : Jun 17, 2022, 01:09 PM ISTUpdated : Jun 17, 2022, 04:57 PM IST
राजस्थान के बाड़मेर में पेड़ पर लटके मिले पिता के साथ दो बेटियों के शव, गांव में फैली सनसनी

सार

बाड़मेर में देर रात एक परिवार में विवाद हुआ। पुलिस आई मामला शांत कराया। उसके बाद शुक्रवार सुबह तीनों मृत मिले, पेड़ एक ही डाल पर लटके थे। पति से विवाद के बाद कुछ दिन पहले पिता के घर आई थी तीस साल की बेटी। पुलिस कर रही मामले की जांच....

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाडमेर शहर से एक सनसनीखेज खबर आई। जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पूरा गांव आ गया। दरअसल यहां एक सामूहिक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां दो बेटियों के साथ एक ही डाल पर लटके पिता के शव को आज सवेरे पुलिस ने नीचे उतारा है। घरवालों को इसका पता चला तो कोहराम मच गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सुसाइड़ मानकर जांच कर रही है। सामूहिक आत्महत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आ सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात परिवार के लोगों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने पुलिस भी पहुंची थी। उन्होने सभी पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया था।

 बड़ी बेटी के ससुराल में अनबन के बाद मायके आने से थे परेशान

मौके पर पहुंची बाड़मेर जिले की सिणधरी पुलिस ने बताया कि मानजी गांव में रहने वाले एक परिवार के यहां से दुखद खबर सामने आई हैं। परिवार का मुखिया 55 वर्षीय शंकरा राम और उसकी दो बेटियों के शव शुक्रवार की सुबह पेड़ से लटके मिले जिन्हे नीचे उतारा गया है। पता चला है कि उसकी तीस साल की बेटी कुछ समय पहले ही पति से अनबन होने के कारण पिता के घर आई थी। दोनो पक्षों में बातचीत भी हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। इसे लेकर परिवार भी परेशान चल रहा था। पंद्रह साल की छोटी बहन  भी इसी मैटर को लेकर परेशान चल रही थी। गुरुवार 16 जून 2022 की रात परिवार के अन्य लोग किसी विषय को लेकर बातचीत कर रहे थे, इसी बीच माहौल ऐसा हो गया कि  मारपीट होने तक की नौबत आ गई थीं। 

घर वाले सोते रहे, पिता दोनो बेटियों को जंगल में ले गया

पुलिस को शंकरा राम की पत्नी ने बताया कि रात को हुए विवाद के बाद पुलिस ने समझौता कराते हुए मामला शांत करा दिया था। उसके बाद दोनो बेटियों और एक बेटे के साथ माता पिता अलग अलग कमरों में सोने चले गए थे। देर रात मृतक अपनी दोनो बेटियों को चुपचाप जगाकर अपने साथ ले गया। आज सवेरे तीनों के शव लटके मिले। फिलहाल कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है।

इसे भी पढ़े- दीवार कूदकर ड्रम बनाने की फैक्टरी में घूसा अंजान शख्स, फांसी लगाने के बाद गोबर से लिखा- अब घर लौटने का मन नहीं

                 ग्वालियर हॉस्टल में इंडियन एयरफोर्स अफसर ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी