
बाडमेर. राजस्थान में अभी सही तरह से मानसून की एंट्री तक नहीं हुई है लेकिन बारिश जनित हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं। अब बाडमेर जिले से घटनाक्रम सामने आया है जहां एक साथ दो भाईयों की मौत हो गई। दो जवान बेटों की एक साथ मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने आज सवेरे जब दोनो के शव अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपे तो मां और बहन रो रोकर बेहाल हो गए। मां दोनो बेटों को खेत पर छोड़कर उनके लिए बहू तलाशने के लिए परिवार समेत गई थी। बहुएं भी तलाश ली गई थी और ब्याह की तैयारियां शुरु की जानी थीं। लेकिन उससे पहले दोनो भाईयों की मौत की खबर आ गई।
खेत पर काम कर रहे थे दोनो भाई, नहाने के लिए गए और डूब गए
बाडमेर जिले के बालोतरा क्षेत्र में स्थित जागसा गांव का यह मामला है। पुलिस ने बताया कि जागसा गांव के छतरसिंह के यहां एक परिवार रहता है। वह परिवार खेत का सारा काम देखता है। खेत में ही बने मकान में परिवार के सदस्य रहते हैं। गरुवार दोपहर खेत पर बंशीलाल 20 और उसका छोटा भाई पोलाराम 18 वर्ष काम कर रहे थे। बडा भाई किसी काम से शहर गया था। माता पिता जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाके में गए हुए थे। घर मंे बहन अकेली थी। शाम को बहन खेत पर आई तो दोनो भाई नहीं दिखें । खेत में बने कच्चे तालाब के पास एक भाई की चप्पल खुली मिलीं। वह दौड़कर पास ही काम कर रहे अन्य लोगों के पास कई। वे लोग वहां पहुंचे और जांच पडताल की तो पता चला कि तालाब में पोलाराम का शव पडा है। कुछ ही दूरी पर दलदल में फंसा हुआ बंशीलाल का भी शव बरामद कर लिया गया। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जांच पडताल और मौके के अलामात के आधार पर पुलिस ने बताया कि संभव है दलदल में फंसे भाई को बचाने के लिए भाई ने कोशिश की हो और फिर दोनो ही डूब गए।
पुलिस ने बताया कि दोनो भाईयों के माता पिता जोधपुर गए हुए थे। परिवार में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली थी। दोनो बेटों की एक साथ शादी की जानी थी। मां और पिता ने तैयारी कर ली थी। लेकिन जब वे घर पहुंचे तो बेटों की मौत की खबर पाकर मां अचेत हो गई। पुलिस ने दोनो के शवों का पोस्टमार्टम आज करा दिया और शव परिजनों को दे दिए हैं।
यह भी पढ़े- पूर्वी राजस्थान समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भारी बरसात के साथ चलेंगी तेज हवाएं
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।