बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: दलदल में दफन होते गए मासूम बच्चे, जो बचाने गया, वह वापस नहीं लौटा

राजस्थान के बाड़मेर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तालाब में नहाने उतरे 3 की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तालाब का दलदल इतना खतरनाक था कि जो बच्चों को बचाने गया वह वापस नहीं लौटा,  दो बच्चे डर के मारे तालाब के पास ही बैठे रोते चीखते रहे।

बाडमेर. राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही मौत की भी एंट्री हो चुकी है। बारिश जनित हादसों में दो ही दिन के दौरान सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम बाड़मेर जिले का है। बाडमेर में रविवार को एक के बाद एक तीन बच्चों की मौत हो गई। आज उनके शव उनके परिजनों को सौपें गए हैं। मासूम बच्चों के कफन में लिपटे शवों को देखकर कोहराम मचा हुआ है। बाडमेर से पहले बीकानेर और राजसमंद जिले में भी बारिश जनित हादसे होने से मौते हुई हैं। 

जो बचाने गया, वहीं वापस नहीं लौटा, दो बच्चे जिंदा लौटे,  एक की हालत बेहद गंभीर 
बाडमेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र में स्थित सलाउु गांव में यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले एक ही परिवार के छह बच्चे कल दोपहर में घर से निकले थे। घर वालों को कहकर गए थे कि पास ही खेलने जा रहे हैं। परिवार के लोगों ने चेताया था कि गांव से बाहर नहीं जाएं और पानी के पास तो बिल्कुल ही नहीं जाएं। बच्चे हांमी भरकर घर से रवाना हो गए।

Latest Videos

मारे गए सभी मासूमों की उम्र 10  से 12 साल के बीच
पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले मुराद और शोभराद और अन्य परिवार के बच्चे थे। बच्चों के नाम  शाहीद, सोहेल, आसिफ, जावेद और दो अन्य हैं। सबकी उम्र दस से बारह साल के बीच हैं।पुलिस ने बताया कि शाहीद नहाने उतरा था गांव के पास ही स्थित सलेउु तालाब में । लेकिन चिकनी मिट्टी में पैर फिसल गया। उसके बाद वह अंदर जाता चला गया। बचाने उतरे सोहेल और आसिफ भी वहां पानी में उतर गए। लेकिन मिट्टी ने उनको भी नहीं बक्शा। दलदल उनको भी लील गई। उसके बाद तीनों को बचाने के लिए जावेद नीचे उतरा तो वह भी दलदल में फंस गया। उसके दो भाई किनारे पर बैठे बैठै शोर मचाते रहे और रोते रहे। बाद में वहां से गुजर रहे लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की। लेकिन सिर्फ जावेद को ही बचाया जा सका। कई  घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव रविवार शाम तक बाहर निकाल जा सके। शव आज सवेरे पुलिस ने परिजनों के हवाले किए हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता उस घड़ी को कोस रहे हैं जब बच्चे खेलने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें-Kullu bus accident: ड्राइवर के 'ओवर कॉन्फिडेंस' की वजह से बस खाई में फिसली, दूर तक सुनाई पड़ा धमाका
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar