राजस्थान में वो भयानक मंजर: एक चूक और 3 लोगों की मौत, 2 तो कभी पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे

राजस्थान के बाड़मेर में इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन के पैर कट गए जो अब कभी चल नहीं पाएंगे। यह सब एक बोलेरो ड्राइवर की गलती से हुआ, जिसने शराब के नशे में गाड़ी को दौड़ाते हुए लोगों पर चढ़ा दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 14, 2022 5:12 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 10:44 AM IST


बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो कार का कहर देखने को मिला। तेज स्पीड में चल रही बोलेरो काटने सड़क किनारे चल रही महिलाओं सहित छह लोगों को कुचल दिया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 3 घायल हो गए। इन घायलों में भी दो लोगों के पैर कर चुके हैं जो अब कभी भी अपने पैरों पर नहीं चल सकेंगे। हादसे में हुए घायल में एक 4 साल का मासूम भी शामिल है। 

इतना भयानक हदासा-तीन की मौत तीन के कट गए पैर
यह दर्दनाक हादसा बाड़मेर के सिणधरी गांव में हुआ। गांव के ही रहने वाली अंशी देवी,कोकुदेवी, भादराराम, यशवंत कुमार, जसराज और उसका पिता खेताराम सभी सड़क किनारे गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार आई। जिसने अंशीदेवी, कोकू देवी और भादराराम को इस कार ने इतनी बुरी तरह से रौंदा कि इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनों के पैर भी कट गए। टक्कर मारते ही बोलेरो कार जाकर एक पेड़ से जा टकराई। 1 नाम है और लोगों को भी मार सकती थी।

Latest Videos

मृतकों में एक पति और पत्नी भी शामिल 
घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को करीब 4 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। आरोपी भागने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले ही वह पकड़ा गया। वहीं पुलिस के मुताबिक के ड्राइवर शराब के नशे में था। ऐसे में वह गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया। आज मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। जिसके बाद तीन मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना में मृतकों में एक पति और पत्नी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- बेबस मां: बेटी को पेट से बांध हौज में कूद गई-दोनों की मौत, बच्ची बच ना जाए इसलिए साड़ी से कसकर बांधा

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल