राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसाः बीएसएफ के वाहन को ट्रक ने किया चकनाचूर, 2 जवान की गई जान, कई गंभीर घायल

Published : Nov 05, 2022, 12:58 PM IST
राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसाः बीएसएफ के वाहन को ट्रक ने किया चकनाचूर, 2 जवान की गई जान, कई गंभीर घायल

सार

राजस्थान के बाड़मेर में देव उठनी ग्यारस के दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें आमने सामने हुई भिडंत में BSF के वाहन की टक्कर  ट्रक से हुई। जिसमें सवार सात जवान में से दो की मौके पर गई जान वहीं 4 को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर शहर से देव उठनी ग्यारस की देर रात बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीएसएफ के वाहन को सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर (truck hit vehicle) मारीं।  इस वाहन में सात जवान सवार थे। इन सात में से दो ने दम तोड़ दिया है, चार अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पूरी टीम 83वीं बटालियन का हिस्सा थी और ऑफिशियल वर्क के चलते गांधी नगर, गुजरात जा रहे थे। वहीं एक्सीडेंट के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, दो की गई जान
इस दौरान रात को बाड़मेर में चौहटन कस्बे में यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे बीएसएफ अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि चर जवानों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से दो की तबियत और ज्यादा खराब हो जाने के कारण उनको आज तड़के जोधपुर रेफर कर दिया गया। जोधपुर में उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बाडमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि हादसा बेहद  दर्दनाक था। दो जवानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बाकि जवानों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पतालों में इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीमें उनकी जान बचाने को हर संभव प्रयास कर रही हैं।

गंभीर जवानों के लिए आज का दिन क्रिटिकल - डॉक्टर
 गंभीर जवानों के इलाज में लगे डॉक्टरों के अनुसार  आज का दिन क्रिटिकल है । उसके बाद हालात काबू में आने की पूरी उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन हाइवेज पर अधिकतर हादसे हो रहे हैं जहां पर बीच में डिवाईडर नहीं है। ऐसे में पिछले दस महीनों के दौरान राजस्थान में हुए सड़क हादसों में अब तक नौ हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब बीस हजार से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

यह भी पढ़े- भयावह मंजर: चार बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, 7 महीने पहले शादी हुई थी....

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर से जूझती पिंक सिटी जयपुर, क्या है IMD का अलर्ट?
Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में सर्दी का सितम, घने कोहरे में गायब हुआ जयपुर!