राजस्थान के स्कूल में दिखा डरावना फिल्मी सीनः देशी तमंचा ले क्लास में घुसा, फिर नाबालिग पर दाग दी गोली

Published : Nov 05, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : Nov 05, 2022, 11:41 AM IST
राजस्थान के स्कूल में दिखा डरावना फिल्मी सीनः देशी तमंचा ले क्लास में घुसा, फिर नाबालिग पर दाग दी गोली

सार

राजस्थान के धोलपुर में हैरान करने वाले क्राइम की खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के सातवीं कक्षा के स्टूडेंट पर फायरिंग कर जान लेने की वारदात हुई है। जिसके बाद अब स्टूडेंट लड़ रहा मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। वहीं पुलिस हमले के कारणों के साथ आरोपी की तलाश में लगी है।

धौलपुर (dholpur). राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ रहे एक स्टूडेंट पर उसके ही गांव के रहने वाले एक युवक ने देसी तमंचे के साथ फायरिंग (shot fire) कर दी। घटना में सातवीं क्लास में पढ़ने वाला 16 साल का स्टूडेंट घायल(injured) हो गया। जिसका इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक अभी भी उसकी हालत गंभीर है।

क्लास में बैठकर पढ़ रहा था पीड़ित, तभी आरोपी आया और मार दी गोली
धौलपुर के ही एक सरकारी स्कूल ( government school) में पढ़ने वाले नाबालिग ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार को अपनी स्कूल में क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान गांव का रहने वाला एक युवक सचिन वहां आया जिसके हाथ में देसी कट्टा था। आते ही सचिन ने हरि पर फायरिंग की। लेकिन वह बच गया। ऐसे में गोली उसके पास से गुजर गई। हालांकि गोली के छर्रे लगने से उसका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो चुका है। जो अब तक भी गंभीर हालत में है।

स्टूडेंट बोले- डरावना था पूरा सीन, नहीं आए आधे बच्चे
स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके लिए यह मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। अचानक पहले जब गोली चली तो सभी स्टूडेंट्स इधर-उधर हो गए। इसके बाद स्कूल में एकबारगी तो भगदड़ सी मच गई। सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।  स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इस घटना से इतनी ज्यादा डरे हुए हैं कि आज स्कूल में करीब 50% स्टूडेंट आए ही नहीं है। दिन का कहना है कि कल की घटना के बाद वह बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। यदि अब भी ऐसा होता है तो उन्हें भी जान का खतरा है। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
धौलपुर की इस घटना की तरह ही कुछ दिन पहले दौसा जिले से भी इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया था। दौसा जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में एक छात्र तमंचा लेकर स्कूल आ गया था। जब वह अपनी कॉपी निकाल रहा था तो साथी छात्र को उसके बैग में तंमचा दिख गया। उसने गुरुजी को सूचना दी और बाद में गुरुजी ने पुलिस बुला ली। पता चला कि वह छात्र किसी से बदला लेने के लिए तमंचा लेकर स्कूल आया था।

यह भी पढ़े- बाइक क्या टच हुई गुस्सा गया सांड..सींग का दाव मारते हुए फेंकी गाड़ी, हवा में उड़ते हुए जमीन में गिरे, और फिर..

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची