2 दिनों तक होटल रूम में रही, जब घर वालों ने पहुंच दरवाजा तोड़ देखा तो उड़े होश, फिर ये शॉकिंग सच आया सामने...

Published : Nov 05, 2022, 11:05 AM IST
2 दिनों तक होटल रूम में रही, जब घर वालों ने पहुंच दरवाजा तोड़ देखा तो उड़े होश, फिर ये शॉकिंग सच आया सामने...

सार

राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नर्सिंग छात्रा का शव शुक्रवार के दिन होटल रूम से मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए होटल आई थी फिर ऐसा क्या हो गया कि उसी रूम में कर लिया सुसाइड। 

जोधपुर( jodhpur). जोधपुर शहर से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गैंगरेप के बाद एक लड़की की लाश मिली है। लाश होटल से पुलिस ने परिजनों के सामने बरामद की है। प्रारंभिक जानकारी में पुलिस इसे सुसाइड़ मान रही है लेकिन यह सुसाइड़ किन हालातों में किया गया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। देर रात दो लड़कों पर गैंगरेप का केस भी दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उनसे पूछताछ कर मामले की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

होटल रूम में फंदे पर मिली नर्सिंग कर रही छात्रा
जोधपुर पुलिस ने बताया कि नाबालिग छात्रा की लाश शुक्रवार दोपहर कमरे में मिली। पावटा रोड पर स्थित होटल ब्लेकबुल में वह फंदे से लटकी हुई थी। परिवार ने पुलिस को बताया कि तीन दिन से बेटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इस बीच परिवार ने फोन पर उसकी सहेलियों से बात की लेकिन वहां से भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। शुक्रवार सवेरे परिवार के लोग जोधपुर पहुंचे और उसके बाद बेटी के हॉस्टल गए। पता चला कि वह दो नवम्बर की दोपहर में बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। 

किसी लड़के से करती थी बात, उसी का बर्थडे मनाने गई
सहेली ने परिवार को बताया कि वह किसी लड़के से बात करती थी और उसी का जन्मदिन मनाने के लिए पावटा रोड पर स्थित होटल ब्लेक बुल में गई है। उसे दो नवम्बर की रात ही लौटना था लेकिन वह नहीं आई। उधर होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि दो नवम्बर की रात वह किसी लड़के के नाम पर बुक रुम में ठहरी थी। वह अधिकतर रुम में ही रहती थी। गुरुवार को कुछ देर के लिए बाहर आई थी। गुरुवार को दो लड़के आए थे और काफी देर के बाद होटल से गए थे। वे कहकर गए थे कि मैडम आराम कर रही है उन्हें परेशान मत करना।

होटल रूम का गेट खोला, चौकाने वाला था नजारा
शुक्रवार को परिवार के लोग  पुलिस के साथ होटल पहुंचे। पुलिस ने होटल स्टाफ की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा तो वहां बेटी लटकी हुई थी। पुलिस ने देर रात दो लड़कों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। किशोरी उम्मेत अस्तपताल से नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही थी। फिलहाज पुलिस और ज्यादा जानकारी नहीं जुटा सकी है।

यह भी पढ़े-बच्चे ने मां को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, महिला ने बेटे को ही मार डाला-पढ़िए मां की

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल