राजस्थान में एक्सीडेंट, दो मौत : डिवाइडर से टकराकर डिब्बे की तरह पिचक गई कार, तेज धमाका सुन दौड़े लोग

Published : Jun 08, 2022, 09:57 AM IST
राजस्थान में एक्सीडेंट, दो मौत : डिवाइडर से टकराकर डिब्बे की तरह पिचक गई कार, तेज धमाका सुन दौड़े लोग

सार

हादसे के बाद किसी तरह तीनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया। अभी हालत में कोई सुधार नहीं है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

बाड़मेर : राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले के गुड़ामालानी में नेशनल हाईवे 68 पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रामजी गोल के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे बने नहर के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तेज रफ्तार में छूटा कंट्रोल
रामजी का गोल चौकी पुलिस के अनुसार कार कांधी की ढाणी गुड़ामालानी निवासी भंवरलाल पुत्र रतनाराम, सदराम की बेरी, सावा निवासी ओमप्रकाश पुत्र हनुमानराम ढाका और शोभाला दर्शान निवासी नरेश खीचड़ पुत्र किशनाराम कार में सवार होकर सांचौर जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइवे पर रामजी का गोल के पास उनकी तेज रफ्तार कर अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद वह सीधे सड़क किनारे नहर के डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों के गंभीर रूप से घायल होने के साथ कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची ने गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की की मदद से सांचौर रेफर किया। इसी बीच रास्ते में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज जारी है।

तेज धमाका हुआ, मौके पर जुटी भीड़
कार के तेज गति से डिवाइडर से टकराने पर भीषण धमाका हुआ। जो काफी दूर तक सुनाई दिया। आवाज सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। हाइवे से गुजर रहे वाहन चालक भी वहीं रुक गए। ऐसे में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसने बाद में मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा: परिवार की परेशानी दूर करने की मनौती लेकर गए खाटूश्यामजी, लौटते समय ट्रक ने छीनी जिंदगी

राजस्थान में शादी की शहनाईयों के बाद मौत का मातम : खुशियां मना घर लौट रहा था परिवार, एक हादसे में सब कुछ खत्म

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची