सालों बाद दिल को सुकून देने वाली तस्वीर: क्या गहलोत-पायलट विवाद खत्म, जानिए इस ऑल इज वेल के सही मायने

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन सियासत से जुड़ी एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जो बयां कर ही है कि अब अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद खत्म हो गया है। क्योंकि राहुल गांधी दोनों को गले लगाते हुए नजर आए। यानि अब सब ऑल इज वेल हो गया।

अलवर. यह तस्वीर राजस्थान के अलवर शहर से है। देर रात राजस्थान के अलवर में यात्रा खत्म करने के बाद राहुल गांधी हरियाणा राज्य में एंट्री कर गए। हरियाणा जाने से पहले वे कुछ भावुक हो गए और राजस्थान के बड़े नेताओं के गले मिले । इन नेताओं में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल है। दोनों नेताओं से काफी सेकंड तक राहुल गांधी गले मिलते रहे और मन की बात करते रहे।  उसके बाद सभी नेताओं ने उन्हें विदाई दी और वे हरियाणा की तरफ रुख कर गए।

तस्वीर आते ही खत्म हुई सारी निगेटिव एनर्जी
 अलवर शहर से आई ये तस्वीर राजस्थान में चल रही कांग्रेस की सारी नेगेटिव एनर्जी को खत्म कर गई। राहुल गांधी ने बिना कुछ बोले ही राजस्थान में ऑल इज वेल का संकेत दिया,  साथ ही यह भी कहा कि अब दुगनी एनर्जी से आने वाले समय के लिए तैयार रहें। 

Latest Videos

यात्र की एंट्री के समय राहुल ने कहा था,  खट्टे मीठे अनुभव होंगे
 उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 4 दिसंबर को राहुल गांधी ने झालावाड़ जिले से एंट्री की थी । उसके बाद उन्होंने कोटा , बूंदी,  दोसा,  सवाई माधोपुर,  अलवर समेत कई शहरों को कवर किया और आज तड़के उन्होंने राजस्थान को अलविदा कह दिया।  राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई खट्टे मीठे अनुभव हुए, लेकिन यह सफर यादगार रहने वाला है ।

मल्लिकार्जुन खरगे खत्म करेंगे गहलोत-पायलट विवाद
पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि जब राहुल गांधी राजस्थान में आएंगे तो राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर फैसला करेंगे,  उनके साथ मल्लिकार्जुन खरगे जो कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह भी इस विवाद को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश करेंगे । इस बीच राहुल गांधी राजस्थान आए उन्होंने सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कई किलोमीटर कदमताल की और बातचीत की।

राहुल गांधी ने दोनों के साथ बंद कमरे में बैठक भी की 
 पूरे घटनाक्रम को समझा और आखिर यही निष्कर्ष निकला कि उन्होंने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।  उन्होंने कहा कि आप दोनों ही राजस्थान कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और बेहद जिम्मेदार हैं । अलवर में सोमवार को शाम के समय राहुल गांधी ने दोनों बड़े नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक भी की थी।  इस बैठक के बाद भी यही संकेत मिले कि राजस्थान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और आने वाले चुनाव में सबको साथ मिलकर रहना होगा । 

अब राजस्थान में होगी बजट की तैयारी
राहुल गांधी को हरियाणा के लिए विदा करके अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों राजस्थान के दौसा शहर में पहुंचे।  अशोक गहलोत ने वहां पर कुछ विश्राम किया।  बताया जा रहा है कि अब एक-दो दिन में राजस्थान के आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ अशोक गहलोत मीटिंग करेंगे और अगले महीने आने वाले राजस्थान के बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi