राजस्थानः अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद, जयपुर में तोड़फोड़-भरतपुर में बवाल, कई शहरों में धारा 144 लागू

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में विरोध हो रहा है। इस योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राजस्थान कांग्रेस भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश के युवाओं और कांग्रेस ने आज भारत बंद के तहत कई शहरों को बंद करने का ऐलान किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 5:01 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 11:05 AM IST

जयपुर (राजस्थान). अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस बचाल से राजस्थान भी अछूता नहीं है। बवाल को लेकर ही कई संगठनों ने आज पूरे भारत बंद का आह्वान किया है। लेकिन इस आह्वान से पहले ही राजस्थान में सत्तर हजार से भी ज्यादा पुलिसवालों ने कमर कस ली है। राजधानी में तो धारा 144 ही लागू कर दी गई है। किसी भी तरह का धरना, प्रदर्शन , विरोध और जूलूस को अनुमति नहीं है। अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उससे सख्ती से निपटने के निर्देश देर शाम ही पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिए हैं। रेलवे स्टेशन, पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़े चौराहों पर पुलिस बल की अधिक संख्या में तैनाती की गई है। 

जयपुर समेत सात शहरों में हो चुका है बवाल
पिछले सप्ताह जयपुर समेत सात शहरों में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मच चुका है। जयपुर में  तोड़फोड़ की जा चुकी है। सीकर में आगजनी की गई और पुलिस पर पथराव किया जा चुका है। वहीं भरतपुर और धौलपुर में पटरियों पर बवाल मच चुका है। भरतपुर में तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े हैं। नागौर और अजमेर में भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों का विरोध झेलना पड चुका है। निजी और सरकारी बसों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है। यही कारण है कि अब इस बवाल से निपटने के लिए सख्ती की जा रही है। किसी भी तरह का उप्रदव या जूलूस पूरे प्रदेश में ही अलाउ नहीं है। 

Latest Videos

पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई
राजस्थान में हुए बवाल के बाद दो दिन पहले पुलिस मुख्चयालय से पुलिसकमियों के लिए मौखिक निर्देश भी जारी किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने जिलों मंे पुलिस की तैनात जांचे और इसकी रिपोर्ट जल्द ही मुख्यालय को भेजें। साथ ही आगामी आदेशों तक बहुत ही जरुरी होने पर नियमानुसार पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाए। इसके अलावा सभी की छुट्टियां रद्द कर दी जाएं। इसी निर्देशों की पालना करने के लिए पुलिस अधीक्षकों ने आगामी आदेशों तक पुलिसवालों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे CM अशोक गहलोत, भारी बारिश में भी डटे रहे...छाता लगाकर लगाए गए नारे

यह भी पढ़ें-Bharat Bandh In Haryana: कई शहरों में धारा 144, प्रशासन अलर्ट, कहा- सोशल मीडिया में नहीं फैलाएं अफवाह

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम