
जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में प्री मानूसन बारिश में ही हालात खराब होने लगे हैं। राजधानी जयपुर में भी बारिश से पहले किए जाने वाले बंदोबस्त की पोल खुल गई है। जयपुर में हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार हुए एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे में दो जानवरों की भी मौत हो गई है। दरअसल, हादसा एक मकान की दीवार गिरने के कारण हुआ है। जब तक मलबे को हटाया गया तब तक दोनों बहनों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने जब तक मलवा हटाया तब तक दोनों बहनों और दोनों भैंसों ने दम तोड़ दिया था। दरअसल, ये घटना जयपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित फुलेरा थाना क्षेत्र की है।
पच्चीस फीट उंची दीवार गिरी
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने बताया कि रीको औद्यौगिक क्षेत्र के नजदीक स्थित गांव में यह हादसा हुआ। रीको के ठीक नजदीक दीवार के पास ही तीन भैसें बंधी हुई थी। तीनों भैसों को सुबह दुहा जाना था। जिस घर में भैसें बंधी हुई थी वहां पर रहने वाली दो बहनें भैसों का दूध दुहने पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें तीनों भैसें और दोनों बहनें मलबे के नीचे दब गई। करीब चालीस से पैंतालीस मिनट की मशक्कत के बाद दोनों बहनों को अचेत हालात में बाहर निकाला गया। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच तीन में से दो भैसों की भी मौत हो गई। दोनों बहनों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बारिश की शानदार तस्वीर, कई जिलों में पूरी रात झमाझम बरसा पानी...यूं मस्ती करते दिखे बच्चे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।