
सीकर. राजस्थान में आरक्षण के लिए आंदोलन के बाद माली समाज सोमवार को महापंचायत करेगा। इस महापंचायत में 11 मांगों को लेकर 50 हजार लोग होंगे एकत्रित। आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के भरतपुर में पांच दिन तक नेशनल हाईवे जाम करने वाला सैनी (माली) समाज अब सीकर जिले में महापंचायत करेगा। महा पंचायत सोमवार को शहर के रामलीला मैदान में होगी। जिसमें जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर फिर समाज एकजुट होकर हुंकार भरेगा। महापंचायत के लिए पिछले कई महीनों से प्रदेश स्तर पर तैयारियां चल रही थी। जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ये हैं 11 सूत्रीय मांग
50 हजार लोग होंगे एकत्रित, महापंचायत के बाद होगी रैली
महापंचायत में प्रदेशभर से माली समाज के लोग पहुंचेंगे। सैनी समाज के अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया कि लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रदेश के माली समाज से एक दिन अपने कारोबार को बंद रखकर महापंचायत में शामिल होने की अपील की गई है। अनुमान है कि महापंचायत में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में महापंचायत के बाद महा रैली भी निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट तक निकलेगी। जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे CM अशोक गहलोत, भारी बारिश में भी डटे रहे...छाता लगाकर लगाए गए नारे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।