रेप का आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार: इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर दिया था वारदात को अंजाम

Published : Jul 25, 2022, 08:08 PM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 08:10 PM IST
रेप का आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार:  इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर दिया था वारदात को अंजाम

सार

राजस्थान के भरतपुर जिलें के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में 23 जुलाई के दिन एक महिला को इलाज के नाम पर बेहोश कर कथित आरोपी द्वारा रेप करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें जांच करते हुए सोमवार 25 जुलाई के दिन पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

भरतपुर. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी फर्जी डॉक्टर मसरुद्दीन उर्फ मस्सर (38) निवासी बैंगनहेड़ी थाना तिजारा जिला अलवर को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को पीड़ित महिला के पति ने थाना गोपालगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि पेट दर्द की शिकायत पर उसकी पत्नी कस्बे में स्थित एक निजी क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। क्लीनिक पर डॉक्टर मसरुद्दीन ने उसकी पत्नी को बेहोश कर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और होश आने पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा जांच के बाद नामजद आरोपी डॉक्टर मसरुद्दीन उर्फ मस्सर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में आरोपी डॉक्टर का फर्जी होना पाया गया है। इस बारे में मेडिकल डायरेक्टरेट को भी सूचना देने की तैयारी की जा रही है । उसके पास जो लाइसेंस बताए गए हैं वह भी फर्जी होना सामने आ रहा है । फिलहाल उसे रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  उसके बाद उस पर अन्य मुकदमे दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

दौसा में झोलाछाप डॉक्टर के कारण, गई एक महिला की जान
 भरतपुर की तरह ही दोसा से भी एक गंभीर मामला सामने आया।  सोमवार 25 जुलाई के सवेरे दौसा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने गई महिला की जान चली गई । बताया जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गई महिला को डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए । वहां महिला ने दम तोड़ दिया । इस बीच जोला छाप डॉक्टर फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है। कोलवा थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े- जयपुर की चाकसू पुलिस का कारनामा, कब्जे में लिए मवेशियों में 1 बकरा बेच दिया, विधायक की जनसुनवाई में हुआ खुलासा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया