रेप का आरोपी फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार: इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर दिया था वारदात को अंजाम

राजस्थान के भरतपुर जिलें के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में 23 जुलाई के दिन एक महिला को इलाज के नाम पर बेहोश कर कथित आरोपी द्वारा रेप करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें जांच करते हुए सोमवार 25 जुलाई के दिन पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

भरतपुर. गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले नामजद आरोपी फर्जी डॉक्टर मसरुद्दीन उर्फ मस्सर (38) निवासी बैंगनहेड़ी थाना तिजारा जिला अलवर को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को पीड़ित महिला के पति ने थाना गोपालगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि पेट दर्द की शिकायत पर उसकी पत्नी कस्बे में स्थित एक निजी क्लीनिक पर इलाज कराने गई थी। क्लीनिक पर डॉक्टर मसरुद्दीन ने उसकी पत्नी को बेहोश कर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया और होश आने पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा जांच के बाद नामजद आरोपी डॉक्टर मसरुद्दीन उर्फ मस्सर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में आरोपी डॉक्टर का फर्जी होना पाया गया है। इस बारे में मेडिकल डायरेक्टरेट को भी सूचना देने की तैयारी की जा रही है । उसके पास जो लाइसेंस बताए गए हैं वह भी फर्जी होना सामने आ रहा है । फिलहाल उसे रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  उसके बाद उस पर अन्य मुकदमे दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Latest Videos

दौसा में झोलाछाप डॉक्टर के कारण, गई एक महिला की जान
 भरतपुर की तरह ही दोसा से भी एक गंभीर मामला सामने आया।  सोमवार 25 जुलाई के सवेरे दौसा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने गई महिला की जान चली गई । बताया जा रहा है कि पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गई महिला को डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसके परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए । वहां महिला ने दम तोड़ दिया । इस बीच जोला छाप डॉक्टर फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है। कोलवा थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े- जयपुर की चाकसू पुलिस का कारनामा, कब्जे में लिए मवेशियों में 1 बकरा बेच दिया, विधायक की जनसुनवाई में हुआ खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui