राजस्थान के भरतपुर शहर में मंगलवार की सुबह 4 बजे चोरों ने एक ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश 95 किलो चांदी बोरों में भरकर ले गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में हुई कैप्चर।
भरतपुर (bharatpur). बड़े अपराध के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के भरतपुर शहर से एक और बड़ा अपराध सामने आया है (rajasthan crime news)। इस बार भरतपुर में करीब 95 लाख रुपए का सोना और चांदी चोरी हो गया है। तड़के चार बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया है (rajasthan updates)। मामला भरतपुर जिले के जुरहरा थाना इलाके का है। जिन कारोबारी के यहां चोरी हुई है वे जैन समाज के अध्यक्ष हैं। पूरे जिले की पुलिस में हडकंप मचा हुआ है।
चार सेफ में रखा था लाखों का सोना- चांदी
जुरहरा थाना पुलिस ने बताया कि कस्बे के मेन बाजार में सर्राफा कारोबारी महेन्द्र जैन की दुकान है। सालों पुरानी इस दुकान में चार सेफ थीं। जिनमें सोना और चांदी रखा गया था। महेन्द्र जैन ने पुलिस को बताया कि रात में वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। आज किसी ने फोन पर बताया कि दुकान के ताले टूटे पडे़ हैं। दुकान दौड़े तो पता चला कि चारों सेफ टूट गई हैं। उनमें करीब 95 किलो चांदी रखी हुई थी। इस चांदी की कीमत आज के बाजार के अनुसार करीब 66 लाख रुपए है। इस चांदी के अलावा दुकान में सेफ में करीब आधा किलो सोने के जेवर भी रखे थे जिनका मूल्य करीब तीस लाख रुपए है।
बोरों में भरकर ले गए 95 किलो चांदी
पूरे शोरुम से लगभग सारा सोना चांदी चोरी कर लिया गया है। इस घटना के बाद अब पूरे जिले में हडकंप मचा हुआ है। समाज से जुड़े पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं (rajasthan news)। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। सबूत के नाम पर सीसीटीवी पुलिस के पास है लेकिन उसमें किसी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। चोर शोरूम में रखा सोना चांदी बोरो में भरकर अपने साथ ले गए।
उल्लेखनीय है कि भरतपुर में इस साल और भी कई बड़े अपराध हुए हैं। अभी पिछले सप्ताह ही छह चोरों ने एक कार चोरी करने का प्रयास किया। कार के मालिक को पता लगा तो वे जाग गए और चोरों को ऐसा करने से टोका, बस फिर क्या था चोरों ने उनको गोली मार दी। हालत गंभीर है।
यह भी पढ़े- चोर ने उड़ाई 30 हजार रु. की कीमत वाली बाइक, लेकिन इस गाड़ी से वो लखपति बन गया, जानिए कैसे...