राजस्थान में कोहरा बना काल: सामने चल रहीं गाड़ियां भी नहीं दिख रहीं, मौत तक हो गई...देखिए उस मंजर का वीडियो

Published : Dec 27, 2022, 11:19 AM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 01:09 PM IST
 राजस्थान में कोहरा बना काल: सामने चल रहीं गाड़ियां भी नहीं दिख रहीं, मौत तक हो गई...देखिए उस मंजर का वीडियो

सार

राजस्थान के अधिकतर जिलों में सर्दी पूरे शबाब पर है, कई जगह तो कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई। वहीं सर्दी के साथ ही बढ़ रहा कोहरा  कहर ढा रहा है। फतेहपुर में तो इतना घना कोहरा छाया हुआ था कि हाइवे पर पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई।

जयपुर. राजस्थान में सबसे ठंडे माने जाने वाले फतेहपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने है। यहां आज सुबह घने कोहरे के चलते सड़क पर चल रही छह गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इस हादसे में एक बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 5 लोग घायल भी हो गए वहीं घटना के बाद वहां करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद हटाया गया है। 

Sएक के बाद एक टकरा गईं 6 गाड़ियां
दरअसल आज सुबह 7:30 बजे के करीब फतेहपुर में सरकारी कॉलेज के पास एक ट्रक होटल पर खड़ा था। ट्रक का ड्राइवर अपने ट्रक को होटल से सड़क की तरफ ला रहा था। इसी दौरान चूरू से जयपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस उससे ट्रक से जा टकराई। रोडवेज के पीछे पांच अन्य गाड़ियां जिनमें एक रोडवेज, 2 पिकअप और रोडवेज और एक एर्टिगा कर भी पीछे टकरा गई। इस हादसे में बस का आगे का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस कंडक्टर सांवरमल की मौत हो गई। वही बस ड्राइवर के शव को बाहर निकालने में भी करीब 2 घंटे का समय लगा।

कोहरा ऐसा कि 100 मीटर दूर भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था
आज सुबह फतेहपुर में कोहरे के चलते इस हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ शेखावाटी सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया। वही आज सुबह हुए इस हादसे के बाद लोग भी आश्चर्य में है क्योंकि फतेहपुर में आज सुबह कुछ इलाकों में तो कोहरा बिल्कुल भी नहीं था वहीं जहां यह हादसा हुआ है वहां विजिबिलिटी बहुत ही कम थी। 100 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आपको बता दें कि फतेहपुर में पिछले 2 दिनों से तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। आज भी यहां तापमान -1.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

देखिए कोहरे के सितम का वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी