हवा भरने की टंकी ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे मैकेनिक का शरीर 80 फीट तका उड़ा। स्पॉट पर ही हुई मौत शरीर के चिथडे़ उड़े, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी
भरतपुर.जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गुलपाड़ा में वाहनों में हवा भरने वाली टंकी फटने से एक भयकंर हादसा हो गया जिसने मैकेनिक की जान ले ली। असल में मंगलवार सुबह वाहनों में हवा भरने की टंकी फट गई। टंकी में ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पास में काम कर रहे मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं ब्लास्ट के बाद टंकी करीब 60 फीट दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरी और मकान की तीन पट्टियां भी टूट गई। मकान में अंदर फैमली रह रही थी। गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना में मैकेनिक का साथी भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलपाड़ा गांव में वाहनों में हवा भरने की टंकी मंगलवार सुबह गाड़ी में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो गई। सीकरी निवासी दुकान का मैकेनिक साजिद पुत्र जुलफ्कार वाहन में हवा भर रहा था। टंकी फटने से मैकेनिक साजिद की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसका शव 80 फीट तक चिथड़े चिथड़े होकर गिरा। जबकि सीकरी निवासी शहजाद पुत्र दायल घायल हो गया। टंकी में विस्फोट इतना तेज था कि लोग भूकंप का धमाका समझकर घरों से बाहर दौड़ पड़े।
छत की तीन पट्टी टूटी
ब्लास्ट के बाद टंकी करीब 60 फीट दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरी। इससे मकान की तीन पट्टियां टूट गई। उसी मकान के एक कमरे में फैमली सो रही थी। दुर्घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी, दोनों सुरक्षित हैं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि टंकी में हवा का दबाव अधिक होने की वजह से यह दुर्घटना हुई थी। संभव है हवा की टंकी भी पुरानी थी, जिसमें हवा का दबाव झेलने की क्षमता कम हो गई।