हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी

हवा भरने की टंकी ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे मैकेनिक का शरीर 80 फीट तका उड़ा। स्पॉट पर ही हुई मौत शरीर के चिथडे़ उड़े, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी

Sanjay Chaturvedi | Published : May 17, 2022 6:09 AM IST

भरतपुर.जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के गुलपाड़ा में वाहनों में हवा भरने वाली टंकी फटने से एक भयकंर हादसा हो गया जिसने मैकेनिक की जान ले ली। असल में मंगलवार सुबह वाहनों में हवा भरने की टंकी फट गई। टंकी में ब्लास्ट इतना भयंकर था कि पास में काम कर रहे मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं ब्लास्ट के बाद टंकी करीब 60 फीट दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरी और मकान की तीन पट्टियां भी टूट गई। मकान में अंदर फैमली रह रही थी। गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटना में मैकेनिक का साथी भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।


कैसे हुआ हादसा

Latest Videos

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुलपाड़ा गांव में वाहनों में हवा भरने की टंकी मंगलवार सुबह गाड़ी  में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो गई। सीकरी निवासी दुकान का मैकेनिक साजिद पुत्र जुलफ्कार वाहन में हवा भर रहा था। टंकी फटने से मैकेनिक साजिद की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसका शव 80 फीट तक चिथड़े चिथड़े होकर गिरा। जबकि सीकरी निवासी शहजाद पुत्र दायल घायल हो गया। टंकी में विस्फोट इतना तेज था कि लोग भूकंप का धमाका समझकर घरों से बाहर दौड़ पड़े।

छत की तीन पट्टी टूटी

ब्लास्ट के बाद टंकी करीब 60 फीट दूर एक मकान की छत पर जाकर गिरी। इससे मकान की तीन पट्टियां टूट गई। उसी मकान के एक कमरे में फैमली सो रही थी। दुर्घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं लगी, दोनों सुरक्षित हैं।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि टंकी में हवा का दबाव अधिक होने की वजह से यह दुर्घटना हुई थी। संभव है हवा की टंकी भी पुरानी थी, जिसमें हवा का दबाव झेलने की क्षमता कम हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन