
जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan police constable recruitment exam) चार दिन चली इस परीक्षा का एक पेपर आउट (Paper out) हो गया है। सरकार और पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी नकल की गैंग पेपर लीक करने में कामयाब हो गई। अब इस पुलिस भर्ती पर भी सवाल खड़ा होना शुरु हो गया है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि एक अभ्यर्थी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए इसका पेपर 10 लाख रुपए देकर खरीदा था। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पुलिस ने एग्जाम सेंटर में ऐसे नकलची को पकड़ा
दरअसल, पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर में नकल करने का यह मामला जयपुर के सोड़ाला थाने का है। जहां देर रात मामला दर्ज कार जांच शुरू कर दी गई है। नकल करते पकड़े गए स्टूडेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि उसे यह whatsapp. पर मिला था। जिसके प्रश्नों के उत्तर पर्ची पर लिख लिए थे। इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर में पर्ची को बेल्ट के नीचे छुपकार पहुंचा। लेकिन एग्जाम सेंटर के गेट पर ही पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे रोक लिया गया। जांच के दौरान उसकी बेल्ट खुलवा ली गई। पूछताछ करने पर पता चला कई अभ्यर्थियों ने मिलकर यह पेपर खरीदा था। इसके पैसे पेपर होने के बाद देने थे।
14 मई को हुआ था पेपर लीक, दोबारा होगा एग्जाम
बता दें कि चार दिन चली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 14 मई को आयोजित सेकैंड पारी में लीक हुआ था। जिसके बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने अब इस पेपर की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है। मामले की जानकारी देते हुए
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित हुए पेपर की राजस्थान में दोबारा परीक्षा कराई जायेगी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में प्रदेश के कई जिला/यूनिट/बटालियन में टोटल 4438 पदों को भरने के लिए भर्ती निकली थी। यह एग्जाम चार दिन तक चले, जिसका टाइम टेबल 13 मई से 16 मई रखा गया। इन परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा एक दिन में दो पालियों में आयोजित हुईं। अब 14 मई की परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।