भरतपुर जिले के एक गांव में हुआ दर्दनाक हादसा, पास खेल रही बच्चियों पर गिरी दीवार, दोनों की हुई मौत

भरतपुर जिले के रूदावल थाना में आज दर्दनाक हादसा हुआ,जिसमें पास खेल रही दो बच्चियों पर दीवार गिरने से वो दोनों दब गई जिसमें से एक हॉस्पिटल ले जाते समय तो दूसरी ने इलाज के समय तोड़ा दम

भरतपुर.जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव तिघर्रा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जिसने वहां के रहने वाले के दिल तक दहला दिए। दरअसल तिघर्रा गांव में भुसा रखने के लिए मकान की कच्ची दीवार अचानक से गिर गई। इस हादसे में घर पास में खेल रही दो बालिकाएं दीवार के नीचे दब गई। उनके ऊपर दीवार गिरने से दोनो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घर वाले उनको इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल लेकर भागे। जहां एक बालिका की उपचार के दौरान, तो दूसरी बालिका को ट्रीटमेंट के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।


ऐसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तिघर्रा गांव में खेतों में भूसा भरने के लिए बने भूसेरा बनाए गए थे। इनकी दीवार की जुड़ाई कच्ची थी। कमजोर जुड़ाई होने के कारण घर की कच्ची दीवार अचानक से ढह गई। भुसेरा के पास ही ललितेश कुमारी और वंदना दो बालिकाएं खेल रही थीं। दीवार ढहने से दोनों बालिका दीवार के नीचे दब गई। पास ही में काम कर रहे परिजनों ने तुरंत दीवार के नीचे से दोनों बालिकाओं को निकाला।  परिजन घायल बालिकाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंसी पहाड़पुर लेकर पहुंचे। जहां से दोनों बालिकाओं को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बालिका ललितेश कुमारी ने भरतपुर के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल बालिका वंदना को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल को जब जयपुर ले जाया जा रहा था तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Latest Videos

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत हुई बालिका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम