भरतपुर में जिला प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- रात के अंधेरे में अशोक गहलोत हमारे प्रधानमंत्री से मांगते हैं भीख

Published : May 27, 2022, 06:26 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 06:27 PM IST
भरतपुर में जिला प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- रात के अंधेरे में अशोक गहलोत हमारे प्रधानमंत्री से मांगते हैं भीख

सार

जिला प्रमुख ने एक बार विवादित बयान देते हुए प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को भिखारी कह दिया।  भाजपा की तरफ से भ्रष्टाचार और सफाई ठेका के खिलाफ धरना प्रदर्शन में कही ये बात ।

भरतपुर.जिला प्रमुख जगत सिंह के शुक्रवार को एक बार फिर बिगड़े हुए बोल नजर आए। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को नगर निगम के सामने भ्रष्टाचार और सफाई ठेका के
खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार का खजाना खाली है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश के सीएम भी खजाने को लेकर झूठ बोल रहै है।

450 करोड़ केंद्र सरकार देती है

जिला प्रमुख ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त है। 60 करोड़ के नए सफाई ठेका के नाम पर नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए खर्चा निकालना चाहते हैं। जगत सिंह ने महापौर और राज्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके घर का पैसा नहीं है। 450 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से आते हैं। 


प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए कही ये बात
जगत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का खजाना खाली है। मुख्यमंत्री गहलोत भले ही चीखते रहें कि उनके पास पैसा है। लेकिन हकीकत में वो रात के अंधेरे में हमारे मुख्यमंत्री के पास जाकर भिखारी की तरह भीख मांगते हैं, कटोरा लेकर।


गड्ढों में सड़कें हैं
जगत सिंह ने कहा कि नगर निगम 60 करोड़ का नया सफाई ठेका देना चाहता है। शहर की सड़कों को साफ करने के लिए नई मशीन लाना चाहते हैं। लेकिन हकीकत में शहर की सड़कें तो गड्ढों में समा गई हैं। जब सड़कें ही गड्ढे में समा गई है तो मशीन से सफाई किसकी करेंगे। जगत सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम कह दे कि हम भरतपुर में 737 हवाई जहाज को उतारना चाहते हैं। लेकिन उसको उतारने के लिए पहले एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी तो होना चाहिए।

एसीबी में शिकायत करेंगे

जिला ने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा भ्रष्ट नेता और विधायक पहले कभी नहीं देखा। 4 साल में सरकार ने 1800 करोड़ रुपए दिए लेकिन उसकी ऑडिट कहां है। हम कुछ दिन और देख रहे हैं उसके बाद एसीबी में शिकायत करेंगे कि नगर निगम महापौर और राजमंत्री गर्ग के घर पर छापा मारे जांच करें। सफाई ठेका के नाम पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पैसा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल जिला प्रमुख जगत सिंह का बयानों के कारण विवादों में आने का पुराना नाता रहा है। जिला प्रमुख बनने के बाद कामां में हुए स्वागत समारोह में उन्होंने प्रशासन, पुलिस व कांग्रेस नेताओं की गुंडई बंद कराने के लिए एके 47 से देख लेने का बयान दिया था। इसके बाद कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र कुम्हेर के गांव सूरौता में स्कूल में हुए कार्यक्रम में काम न करने वाले अधिकारियों को जूतों से काम कराने की बात कही थी। इसके बाद अब नगर निगम के धरने में विवादास्पद बयान दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची