राजस्थान में देव उठनी ग्यारस के दिन इतनी शादियां हुई कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्था जमाना मुश्किल हो गया। पर वहीं इन्हीं शादियों के बीच गोली चलने की खबर से ऐसा हुआ कि जिसमें पुलिस ने थोड़ी देर के लिए बारातियों को सरकारी दामाद बनाया। जानिए पूरा मामला....
जयपुर (jaipur). चालीस हजार से ज्यादा शादियां थी कल राजस्थान में। शायद ही कोई शहर बाकि रहा होगा राजस्थान का जहां पर बैंड बाजों की धुन के बीच नाचते गाते दुल्हन के घर जा रहे बारातियों और दूल्हे के बीच पुलिस आ गई। पुलिस ने कुछ बारातियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई। मामला भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके में स्थित मंडोली क्षेत्र का है।
शादी में हर्ष में चली गोलियां, किसान हुआ घायल
पुलिस ने बताया कि भरतपुर में कल शाम चार सौ से भी ज्यादा शादियां थीं। कई जगहों पर जाम के हालात बने हुए थे। अधिकतर थानों की पुलिस और यातायात पुलिस का जाब्ता सड़कों पर ही था। इसी दौरान मंडोली क्षेत्र से होगर गुजर रही एक बारात में फायरिंग (gun Firing incident) की सूचना मिली। रुदावल पुलिस ने बताया कि पहले तो पुलिसवाले डर गए कि कहीं लूटपाट के लिए तो ये फायरिंग नहीं कर दी गई। लेकिन बाद में पता चला कि बारातियों में से कुछ लड़कों ने खुशी में हवाई फायर किए हैं और उनमें से एक गोली बारात (Marriage procession) के नजदीक से होकर गुजर रहे एक किसान को जा लगी।
सरकारी दामाद बने बाराती, तमंचे किए जब्त
गोली उसकी कमर मे लगी और वह अचेत हो गया। बाद में कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले बारातियों को थाने ले आई। बाद में परिवार के लोग थाने पहुंचे तो पता चला कि जिस युवक ने गोली चलाई है उसे छोड़कर बाकि अन्य को थाने से चले जाने दिया गया। उधर अस्पताल में जिस किसान को भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आज दोपहर में उसका ऑपरेशन किया जाना है। पुलिस ने कुछ बारातियों से तंमचे ( बरामद किए हैं। हांलाकि फिलहाल इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़े- हैरान करने वाला मामलाः दुल्हन से मिलने से पहले अस्पताल पहुंच गए दूल्हे राजा, खुशी में कर लिया था ये काम