सार

पूरे देश में देव उठनी ग्यारस के साथ शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इसी के चलते कुछ न कुछ अजीव किस्से और घटनाएं होने लगी है। ताजा मामला राजस्थान के जयपुर के ग्रामीण इलाके की है जहां खराब क्वालिटी के रसगुल्ले खाने के बाद दुल्हे को बारात की जगह हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । यहां कुछ ऐसा हो गया कि दुल्हन से मिलने के पहले दूल्हे राजा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। खुशी- खुशी में उन्होनें रसगुल्ले खाए थे और यही रसगुल्ले उनके हॉस्पिटल जाने का कारण बन गए। परिवार के अन्य लोग एवं मेहमानों ने भी रसखुल्ले और मिश्री मावा खाया था। उसके बाद अस्सी से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ गया। इसमें दो दूल्हे भी शामिल थे।

शादी के कुछ घंटों पहले खाए खराब क्वालिटी के  रसगुल्ले
यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार को शादी से कुछ घंटो पहले सामने आया। घटनाक्रम जयपुर जिले में स्थित जमवारामगढ़ इलाके में दंताला मीणा ग्राम पंचायत में  भक्तों की ढाणी गांव का है। दरअसल ढाणी में रहने वाले नैनूराम के दो बेटों की शादी शुक्रवार को एक साथ की जा रही थी। शुक्रवार को भात भरने समेत अन्य कार्यक्रम हो रहे थे। भात भरने के लिए अनोपपुरा तन सामरेड गांव से मेहमान आए थे। परिवार में खुशी का माहौल था, खाना पीना चल रहा था। दोनो दूल्हे भी वहीं पर थे। सभी ने मिश्री मावा और रसगुल्ले समेत अन्य पकवान खाए थे।

बिगड़ने लगी तबीयत, दूल्हे सहित 80 लोग हॉस्पिटल पहुंचे
उसके बाद शाम को मेहमानों की तबियत खराब (food poisoning) होने लगी। उन्हें  धौला, चंदवाजी, अचरोल, जमवारामगढ़ समेत आसपास के अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई घंटों के इलाज के बाद परिवार के लोग और दूल्हे शादी के लिए ठीक हो सके। उसके बाद शादी का आयोजन किया गया। लेकिन शादी में भी अधिकतर लोगों और दूल्हों ने खाने से दूरी बनाए रखी। 

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में खाने के नमूने लिए हैं। इसके साथ वहां आई टीम का कहना है कि मिश्री- मावा और रसगुल्ले खाने के बाद तबियत बिगड़ना सामने आया है। दोनो ही उत्पाद घटिया क्वालिटी (low quality) के थे। हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने खाने के सेंपल जांच के लिए कलेक्ट कर लिए है।