राजस्थान में कुछ घंटे पहले जन्मे नवजात को जालिम घर वालों ने पालना गृह में छोड़ा, इस हालत में थी मासूम

राजस्थान के भरतपुर में फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां जालिम परिवार ने कुछ घंटों पहले जन्में बच्चे को उसी हालत में पालना गृह में छोड़ आए। पिछली बार एक मासूम खेत में फसलों के बीच मिली थी, पर इस बार पालना गृह में छोड़ा गया।

भरतपुर. राजस्थान में नवजात बच्चों के लहूलुहान और घायल हालत में मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अभी भरतपुर के सेवर थाना इलाके में आया है। हालांकि इस बार परिजन नवजात को बालिका गृह के सामने छोड़ कर चले गए। लेकिन वह पूरी तरह से खून से सना हुआ था। पालना गृह में बच्चे को होते ही इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को मिली। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। कल्याण समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक बच्चे का जन्म घंटों पहले ही हुआ था। 

सुबह सुबह कोई पालने में रख गया 
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे के लगभग सूचना मिली की पालना गृह में किसी बच्चे को छोड़ा गया है। ऐसे में स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और बच्चे को देखा तो वह एक लाल कपड़े में लिपटा हुआ था प्रोग्राम जिसके शरीर पर खूब सारे खून के धब्बे भी थे। ऐसे में माना जा सकता है कि बच्चे का जन्म कुछ घंटों पहले ही हुआ था। फिलहाल बच्चे की स्वास्थ्य हालत पूरी तरह से ठीक है। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई । फिलहाल बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Latest Videos

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी बाड़मेर के ग्रामीण इलाके में एक खेत में नवजात बच्चा मिला था। जो बुरी तरह से गंभीर घायल था। उसके शरीर को कीड़े मकोड़ों नहीं बुरी तरह से नोच लिया था। जिसके बाद महिलाओं ने उसे देखा। वहीं से पहले चुरू जिले के सरदारशहर में भी एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली थी। सबसे दुखद बात है कि इस तरह के केसों में बच्चें के वास्तविक परिवार उनको लेने नहीं आता है और मजबूरन फिर गोद लेने की प्रक्रिया करवानी पड़ती है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टैंकर ने मारी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result