
भरतपुर (राजस्थान). दौसा में पिछले दिनों करीब 3500000 रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर लुटेरे अपने साथ ले गए थे, ना तो एटीएम बरामद हो सका ना ही उसमें रखे ₹3500000 में से ₹35 भी अभी तक मिले हैं। इससे पहले भरतपुर में एटीएम लूट की एक के बाद एक तीन घटनाएं हुई। आज सवेरे फिर से भरतपुर में एसबीआई बैंक का एटीएम लुटेरों के निशाने पर था । लेकिन इस बार लुटेरे नौसिखिया निकले। वह एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश करते रहे, एटीएम का कुछ हिस्सा कट गया , उसमें रखे नोट जल गए लेकिन एटीएम ले जाने में भी सफल नहीं हो सके । बाद में जब दिन उगने लगा तो वे लोग वहां से फरार हो गए । घटना भरतपुर जिले के बयाना इलाके की है।
गन प्वॉइंट पर लेकर लोगों को मौक से भगाया
बयाना रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम में यह वारदात हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि क्रेटा गाड़ी में आए बदमाशों ने लूट की वारदात की। वह सवेरे करीब 5:00 बजे पहले एटीएम लूटने पहुंचे थे। एटीएम के पास से गुजर रहे दो लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने उन्हें पीटा, गन पॉइंट पर लिया जान से मारने की धमकी दी है और भगा दिया। उसके बाद दो लुटेरे बाहर रखवाली करते रहे ,तीन अन्य ने ने एटीएम बूथ में गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की। एटीएम में ₹2000000 रखे हुए थे। एटीएम काटने के दौरान उनमें से कुछ रुपयों में आग लग गई आग की लपटे बाहर निकली और दिन निकलने लगा तो लुटेरे वहां से भाग गए ।
जानिए क्यों साथ नहीं ले गए लाखों रुपए
सवेरे करीब 6:00 बजे बाद जब इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की । दोपहर में एसबीआई बैंक के अधिकारी मौके पर आए तब जाकर उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 2000000 रुपए थे । एटीएम में कितने रुपए जले इसकी जानकारी अभी तक बैंक अधिकारियों ने पुलिस से भी साझा नहीं की है । लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार करीब 3 से ₹400000 जलने के बारे में सूचना मिली है । पुलिस ने बताया कि क्रेटा गाड़ी से आए लुटेरों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है , लेकिन कुछ जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में उनकी गाड़ी देखी जा रही है ।
एक साल में 100 एटीएम की लूट
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले 1 साल में एटीएम लूट की करीब 100 से भी ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं । लेकिन कुछ वारदात खोलने के अलावा अधिकतर वारदात अभी तक पुलिस नहीं खोल सकी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।