एक झटके में काट दिया नोटों से भरा ATM, लाखों रुपए जला दिए, लेकिन चाहकर भी साथ नहीं ले जा सके बदमाश

राजस्थान में आए दिन एटीएम मशीनों को लूटने के मामले सामने आ रहे हैं। अब भरतपुर से मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने गन प्वॉइंट पर पूरा एटीएम से उखाड़ लिया। लेकिन चाहकर भी उसके अंदर भरे पैसे नहीं निकाल सके।

भरतपुर (राजस्थान). दौसा में पिछले दिनों करीब 3500000 रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर लुटेरे अपने साथ ले गए थे, ना तो एटीएम बरामद हो सका ना ही उसमें रखे ₹3500000 में से ₹35 भी अभी तक मिले हैं।  इससे पहले भरतपुर में एटीएम लूट की एक के बाद एक तीन घटनाएं हुई।  आज सवेरे फिर से भरतपुर में एसबीआई बैंक का एटीएम लुटेरों के निशाने पर था । लेकिन इस बार लुटेरे नौसिखिया निकले।  वह एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश करते रहे, एटीएम का कुछ हिस्सा कट गया , उसमें रखे नोट जल गए लेकिन एटीएम ले जाने में भी सफल नहीं हो सके । बाद में जब दिन उगने लगा तो वे लोग वहां से फरार हो गए । घटना भरतपुर जिले के बयाना इलाके की है।

गन प्वॉइंट पर लेकर लोगों को मौक से भगाया
 बयाना रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम में यह वारदात हुई है।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि क्रेटा गाड़ी में आए बदमाशों ने लूट की वारदात की।  वह सवेरे करीब 5:00 बजे पहले एटीएम लूटने पहुंचे थे।  एटीएम के पास से गुजर रहे दो लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने उन्हें पीटा, गन पॉइंट पर लिया जान से मारने की धमकी दी है और भगा दिया। उसके बाद दो लुटेरे बाहर रखवाली करते रहे ,तीन अन्य ने ने एटीएम बूथ में गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश की।  एटीएम में ₹2000000 रखे हुए थे।  एटीएम काटने के दौरान उनमें से कुछ रुपयों में आग लग गई आग की लपटे बाहर निकली और दिन निकलने लगा तो लुटेरे वहां से भाग गए ।

Latest Videos

जानिए क्यों साथ नहीं ले गए लाखों रुपए
सवेरे करीब 6:00 बजे बाद जब इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की । दोपहर में एसबीआई बैंक के अधिकारी मौके पर आए तब जाकर उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 2000000 रुपए थे । एटीएम में कितने रुपए जले इसकी जानकारी अभी तक बैंक अधिकारियों ने पुलिस से भी साझा नहीं की है । लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल के अनुसार करीब 3 से ₹400000 जलने के बारे में सूचना मिली है । पुलिस ने बताया कि क्रेटा गाड़ी से आए लुटेरों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है , लेकिन कुछ जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में उनकी गाड़ी देखी जा रही है ।

एक साल में 100 एटीएम की लूट
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पिछले 1 साल में एटीएम लूट की करीब 100 से भी ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं । लेकिन कुछ वारदात खोलने के अलावा अधिकतर वारदात अभी तक पुलिस नहीं खोल सकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh