राजस्थान के भरतपुर के अंतर्गत आने वाले पीपलखेड़ा इलाके के एक सरकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा ग्रामीण ओलंपिक के लिए गाया गाना सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है। इसको लिखने वाले वहीं के प्रिंसिपल नानक चंद है। आप भी सुनिए वह गीत।
भरतपुर. राजस्थान में 29 अगस्त से ग्रामीणों ओलंपिक का भव्य आगाज होने जा रहा है। इससे पहले ग्रामीण ओलंपिक का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह गाना राजस्थान की दो सरकारी स्कूल की छात्राएं गा रही है। इन्हीं छात्राओं की प्रिंसिपल ने यह गाना खुद लिखा और कंपोज भी किया है।
सरकारी स्कूल की छात्राओं ने गाया गीत
गाने को आने वाली राखी और क्षमा है। और गाने को लिखने वाले प्रिंसिपल नानक चंद शर्मा है। यह सभी भरतपुर के पीपलखेड़ा इलाके की हायर सेकेंडरी स्कूल के हैं। प्रिंसिपल नानक चंद को हमेशा से ही कविताएं लिखने और गाने का शौक है। हाल ही में होने वाले ग्रामीणों ओलंपिक के लिए भी उन्होंने गाना लिखा और इसी स्कूल की दो छात्राओं से गवाया। सोमवार को जब उन्होंने यह गाना फेसबुक पर अपलोड किया तो इसे लोग खूब पसंद करने लगे।
लोकल प्रशासन ने की हौसला अफजाई
इस गाने के लिए भरतपुर के लोकल प्रशासन ने भी दोनों बच्चियों और प्रिंसिपल की हौसला अफजाई की है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी पहल से ही जिला ऐसे आयोजनों में अग्रसर होगा। साथ ही लोग सरकारी स्कीमों का फायदा उठा सकेंगे। वहीं इस मामले में दोनों छात्रों का कहना है कि दोनों को ही गाने का शौक था। स्कूल प्रिंसिपल नानक ने दोनों की शोक को पहचाना और उन्हें जाने का मौका दिया। अब गाना फेमस होने के साथ ही उनकी भी काफी लोकप्रियता बढ़ रही है। वही इस गाने के लिए शिक्षा विभाग ने भी स्कूल स्टाफ को सराहना दी है।
गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक करीब 3 से 4 बार ग्रामीण ओलंपिक के आयोजनों की तारीख की बदली जा चुकी है। ऐसे में इस बार आखिरकार 29 अगस्त से ग्रामीण ओलंपिक शुरू होने जा रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब प्रदेश में कोई खिलाड़ी जिसकी उम्र 55 साल से ज्यादा है वह भी कबड्डी जैसे गेम खेलेगा वही इस गेम में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाया है।