मथुरा से धौलपुर आए थे एक ही परिवार के तीन सदस्य, भरतपुर में खौफनाक हादसे के बाद हवा में उछले शव

राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही फैमली के रहने वाले हैं और धौलपुर से दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में तीनों की मौत। 

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आए हैं। घटना में बाप बेटे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तीनों मृतकों उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले हैं। जो राजस्थान के धौलपुर में दर्शन करने के लिए आए थे। वापस लौटते समय अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई जो सड़क से उतरकर सीधे पास की एक दीवार में जा टकराई। तीनों बाइक सवार उछलकर दीवार से जा भिड़े। जिस कारण मौके पर ही मौत। फिलहाल पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले मान सिंह ठाकुर और बेटा चंद्रपाल और मान सिंह का भाई हरबंस सोमवार सुबह राजस्थान के धौलपुर जिले के बाबू महाराज के मेले में दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो भरतपुर के रामपुरा में मुसेकापुरा मैं उनकी बाइक अनबैलेंस हो गई जो सीधे तेज स्पीड में दीवार से जा टकराई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Latest Videos

नहीं लगाया था हेलमेट
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में अब तक के सामने आया है कि तीनों ने ही बाइक पर हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। जब बाइक टकराई तो एक तेज धमाका हुआ। जिसके बाद तीनों बाइक सवार दीवार से जा टकराए। दीवार से टकराने के बाद तीनों के सिर से काफी खून बहने लगा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ही तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उनके घर वालों तक पहुंची। और घरवालों को इसकी सूचना दी। जैसे ही परिजन देर शाम पोस्टमार्टम करवाने के लिए भरतपुर पहुंचे तो उनका भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। भरतपुर में हुई इस घटना में एक ही परिवार के तीन चिराग बुझ गए। बताया जा रहा है कि परिवार में नवंबर में शादी भी होनी थी। जिसकी भी तैयारियां चल रही थी।

इसे भी पढ़ें-  पत्नी की मौत के बाद बेटी को कमरे में रखा बंद, फिर 1 साल तक भाई और बाप करते रहे रेप, ऐसे हुआ खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal