10 प्वाइंट में भरतपुर का आरक्षण आंदोलन: 48 घंटे से हाईवे जाम, सरकार से लेकर आंदोलनकारी तक जानिए सब A टू Z

12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के लोग जयपुर आगरा हाईवे पर पिछले 48 घंटे से डटे हुए हैं। भरतपुर जिले के अलावा दूर-दूर से काफी संख्या में लोग आंदोलन स्थल पर पहुंचे हैं। अभी तक वार्ता का कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आया है। 

भरतपुर (राजस्थान). सूर्यवंशी, कुशवाहा, मौर्य, सैनी और माली समाज के लोग आरक्षण की मांग को लेकर बीते 48 घंटे से जयपुर आगरा हाईवे पर अरौदा के पास चक्का जाम किए हुए हैं। 12% आरक्षण के साथ ही अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे समाज के लोगों के साथ अभी तक वार्ता का कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आया है। राजस्थान सरकार ने प्रतिनिधि के रूप में वार्ता के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को अधिकृत किया है। 

मंत्री जी बात करने आए...लेकिन कोई नहीं पहुंचा मिलने
बता दें कि आंदोलन को लेकर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को भरतपुर में दोनों पक्षों की वार्ता भी होनी थी, लेकिन समाज का प्रतिनिधिमंडल भरतपुर नहीं पहुंचा और वार्ता नहीं हो पाई। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि यदि समाज में कोई नेता है तो वो वार्ता के लिए आगे आए, जिससे कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रह सके और उनकी बात को आगे पहुंचाया जा सके। वहीं संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने जान से मारने की धमकी देने, घर पर गुंडे भेजने और सरकार द्वारा बेटा व भतीजी को ट्रांसफर कर दूर जिलों में नियुक्ति देने के आरोप लगाए हैं।

Latest Videos

 जानिए आरक्षण के आंदोलन का A टू Z

1. सैनी, कुशवाहा, शाक्य मौर्य आदि समाज के लोगों ने 12 जून से आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।

2. संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी के नेतृत्व में जयपुर आगरा हाईवे पर अरौदा के पास 48 घंटे से चक्का जाम कर रखा है। आंदोलनकारी हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़क के बीचों बीच डटे हैं।

3. सैनी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर यहां अड़े हुए हैं। उनकी 12% आरक्षण के साथ ही 11 सूत्रीय मांग हैं। उनका कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होती वह यहीं बैठे रहेंगे। 

4. राजस्थान सरकार ने आदोंकारियों से वार्ता के लिए कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को अधिकृत किया है।

5. मंगलवार को समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता होनी थी, लेकिन प्रतिनिधिमंडल भरतपुर नहीं पहुंचा और मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी इंतजार करते रहे।

6. सैनी समाज द्वारा उपखंड स्तर और जिला स्तर पर राजस्थान भर में ज्ञापन दिए गए और आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके बाद 12 जून को हंतरा के पास गांव अरोदा में उन्होंने महापंचायत की और रविवार की शाम 5  बजे आंदोलन शुरू कर दिया।

7. आंदोलनकारी रात के वक्त भी हाईवे पर ही गद्दा लगाकर सोते हैं और वहीं पर खाना खाते हैं। महिलाएं खाना बनाती हैं तो पुरुष हाइवे पर बैठ धरना देते हैं।

8. मौके पर छह थानों की पुलिस समेत कुल करीब 400 से अधिक का पुलिस जाब्ता मौजूद है। साथ घटना स्थल पर एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है।

9. आदोंलनकारियों ने राजस्थान के भरतपुर जिले के हंतरा गांव के पास जयपुर आगरा नेशनल हाईवे जाम कर रखा है। प्रशासन ने
जयपुर और आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को अलग-अलग रास्तों से डाइवर्ट किया है।

10. अब संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलन समाप्त करने के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-भरतपुर में आरक्षण की आग: 45 डिग्री तापमान में बैठे बुजुर्ग और महिलाएं, मंत्री बुलाते रह गए-नहीं गया कोई मिलने

यह भी पढ़ें-राजस्थान के भरतपुर में कल तक इंटरनेट बंद: हाईवे पर लाठियां लेकर बैठे हजारों लोग, गहलोत सरकार को दिया अल्टीमेटम

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब