पति को तलाशने के नाम पर प्रेमी के साथ उड़ाती रही गुलछर्रे, पर फिर 6 महीने बाद खुला चौंकाने वाला राज

Published : Nov 21, 2022, 07:25 PM IST
पति को तलाशने के नाम पर प्रेमी के साथ उड़ाती रही गुलछर्रे, पर फिर 6 महीने बाद खुला चौंकाने वाला राज

सार

राजस्थान में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिसने भी इस खबर को सुना एक बार को तो उनका दिमाग ही ठिकाने पर ना रहा। कलयुगी पत्नी की ट्रिक और एक्टिंग ने तो पुलिस तक को चकरा दिया। पर आखिर 6 महीने के बाद खुल ही गया चौंकाने वाला राज राज। 

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जिले के चिकसाना थाना इलाके में स्थित एक कस्बे से करीब 6 महीने पहले लापता हुए एक युवक के मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है। युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाया उसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया। अब करीब 6 महीने पुराने शव को बाहर निकालने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। 

पीड़ित पिता ने गुम होने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
चिकसाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित नोहा कस्बे में रहने वाले पवन के बारे में उसके पिता ने गुमशुदा होने का केस दर्ज कराया था। मृतक  के पिता हरिप्रसाद शर्मा ने पुलिस को बताया कि इसी साल के जून महीने के को बेटा अचानक लापता हो गया था। उसके पास एक फोन आया था और उसके बाद वह कभी घर नहीं लौटा। पीड़ित पिता हरिप्रसाद ने पुलिस को बताया कि बेटे के लापता होने के कुछ दिन बाद बहू रीगा भी पीहर जाने के नाम पर घर से चली गई थी । 

गांव के ही लड़के के साथ उड़ा रही थी गुलछर्रे
पीड़ित पिता ने बताया कि बहू बेटे की तलाश के नाम पर लगभग हर रोज घर से जाती थी और 5 और 6 साल के अपने दो बच्चों को दादा-दादी के पास छोड़ देती थी। इस दौरान पति की तलाश के नाम पर वह अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाती थी। उसने बताया कि 16 अक्टूबर की रात बहू को गांव में ही रहने वाले भोला नाम के एक युवक के साथ अर्धनग्न हालत में पकड़ा था। पुलिस को सूचना दी लेकिन उनके आने से पहले ही भोला फरार हो गया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार भी नहीं किया।

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो, चौंकाने वाला सच आया सामने
इस घटना के बाद लगातार हरिप्रसाद पुलिस को बोलते रहे की बहू और भोला ने मिलकर ही बेटे को ठिकाने लगाया है। उनकी बात पर पुलिस ने जांच जारी रखी तो  रविवार 20 नवंबर की शाम पुलिस को गांव के नजदीक से बहने वाली नहर के पास से कुछ सबूत मिले तो पुलिस ने भोला और पवन की पत्नी रीमा को हिरासत में ले लिया। दोनों से गंभीरता से पूछताछ की तो आज यानि सोमवार 21 नवंबर की दोपहर में दोनों ने इस हत्या को करना कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि रीमा कई बार पुलिस के पास आई और पति की तलाश करने के नाम पर जानकारी जुटाकर चली जाती । पुलिस वालों को भी पता नहीं लगा कि वह इसके बारे में जांच-पड़ताल करने के लिए आई है। अब इस हत्याकांड के बाद 5 और 6 साल के दोनों बच्चों के सिर से माता और पिता दोनों का साया एक साथ उठ गया है। बच्चों को पता ही नहीं कि पुलिस वाले उनके घर में बार-बार क्यों आ रहे हैं.....।

यह भी पढ़े- आफताब से ज्यादा सनकी BF गिरफ्तार: गर्लफ्रेंड की एक झटके में काट दी गर्दन, लाश के पास बैठ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में