ITI स्टूडेंट को इनकम टैक्स ने भेजा 250 करोड़ का नोटिस, छात्र के खाते में 300 रु. भी नहीं

राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 249 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि उसके बैंक खाते में 300 रुपए तक नहीं है। पढ़िए चौंकाने वाला मामला।

भीलवाड़ा (bhilwara).राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है (rajasthan news)। यहां की एक आईटीआई स्टूडेंट की इनकम करीब ढाई सौ करोड़ रूपए है। इस बात का पता स्टूडेंट को भी तब ही चला जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उसे 249 करोड़ रुपए की कमाई का नोटिस भेज दिया। लेकिन हकीकत तो यह है कि इस स्टूडेंट के बैंक अकाउंट में ₹300 तक के नहीं है। दरअसल इस युवक के डाक्यूमेंट्स का किसी ने गलत तरीके से फायदा उठाकर कंपनी रजिस्टर्ड करवा ली और फिर उसमें टर्नओवर दिखा दिया। अब पीड़ित युवक ने मामला पुलिस को बताया है। rajasthan update news.

रूममेट ने धोखे से लिए डॉक्यूमेंट, खड़ी कर दी कंपनी
यहां के आजाद नगर के रहने वाले आईटीआई स्टूडेंट गोविंद ने एसपी को दी शिकायत में बताया है कि जब वह सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था तो बलराम नाम का एक युवक उसके साथ पढ़ता था। बलराम ने ही उसे मुंबई में नौकरी लगाने का झांसा दिया और गोविंद के आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लिया। इसके बाद एक अन्य महिला के साथ मिलकर चार अलग-अलग कंपनियां खोली। और इन कंपनियों में करीब 249 करोड़ रुपए का टर्नओवर दिखा दिया। जब इनकम टैक्स को इस बारे में पता चला तो उन्होंने गोविंद को नोटिस भेज दिया (rajasthan crime news)।

Latest Videos

घर की माली हालत तक है खराब, पुलिस में की शिकायत 
अब इस मामले में गोविंद का कहना है कि उसे पता भी नहीं कि उसके डॉक्यूमेंट को इस तरह से काम में लिया गया है। गोविंद की तो परिवारिक हालत भी खराब है। जिसके बैंक अकाउंट में पूरे 300 रुपए तक नहीं है। गोविंद का कहना है कि इसीलिए उसने पुलिस में शिकायत दी है ताकि बलराम को पकड़ा जा सके और उसे सजा मिल सके।

राजस्थान में इस तरीके का यह पहला ऐसा कोई मामला नहीं है जब बिना कमाई के किसी को नोटिस मिला हो। इससे पहले भी भीलवाड़ा और जोधपुर उदयपुर में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें भोले भाले और अनपढ़ लोगों के डाक्यूमेंट्स को काम में लेकर इस तरह फर्जी कंपनी बनाकर उन्हें करोड़ों रुपए का टर्नओवर दिखा दिया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता